रोहतास: फेसबुक पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट लिखने वाले एक युवक का पोस्ट वायरल हो गया, जिसके बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. फिलहाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दिनारा थाना में मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस अधीक्षक सत्यवीर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री को जान से मारने की धमकी देना एक अपराध है, जिसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
दिनारा थाना के प्रभारी सियाराम सिंह के बयान पर ये प्राथमिकी दर्ज की गई है. इस बारे में रोहतास एसपी सत्यवीर सिंह ने बताया कि फेसबुक पर मुख्यमंत्री को धमकी पोस्ट करने वाला युवक धर्मेंद्र रोहतास जिले के दीनार थाना के तोड़ा गांव निवासी राम सुरेश पांडेय का बेटा है. ये अपने पूरे परिवार के साथ लुधियाना में रहता है. वहीं, सीएम को धमकी भरा पोस्ट लिखने के बाद पुलिस ने आनन फानन में मामला दर्ज कराया.