रोहतास : बिहार के रोहतास में पुलिस कस्टडी से भागने वाला चोर दोबारा धरा गया है. दरअसल, डेहरी थाने क्षेत्र के चौधरी मोहल्ला निवासी गंगा चौधरी के पुत्र हिमांशु चौधरी को पुलिस ने शुक्रवार की देर शाम महिला कॉलेज के समीप लोहा चोरी करते गिरफ्तार किया था. प्राथमिकी दर्ज कर सुबह न्यायालय में प्रस्तुत करने की तैयारी पुलिस कर रही थी. इसके पूर्व ही शनिवार की सुबह गिरफ़्तार चोर हवालात से चकमा देकर फरार हो गया.
ये भी पढ़ें- Must Watch : जमुई में बीच बाजार पत्नी और सास को रॉड से पीटा, गुस्साए लोगों ने दामाद को धुना
पुलिस को चकमा देकर हुआ था फरार: भागने से पहले वो तबीयत खराब व उल्टी का बहाना बनाने लगा. तब थाने में तैनात पुलिसकर्मियों ने उसे हवालात से बाहर निकाल कर थाना परिसर में एक जगह बैठा दिया. पुलिसकर्मी अभी कुछ समझ पाते की गिरफ्तार चोर पुलिसकर्मियों को झांसा देकर हथकड़ी के साथ फरार हो गया. चोर के फरार होने की घटना के बाद पुलिस पदाधिकारी व कर्मियों में हड़कंप मच गया.
किराए के मकान से गिरफ्तारी: फरार चोर के पास कोई मोबाइल फोन नहीं होने के कारण पुलिस उसकी गिरफ्तारी को लेकर चिंतित नजर आ रही थी. हालांकि कई बार उसके घर पर पहुंच कर पुलिस फरार चोर की गिरफ्तारी के लिए दबिश भी बना रही थी. कई पुलिस पदाधिकारी व कर्मी सादे लिबास में उसके संभावित ठिकानों पर छापेमारी करते रहे. इसी दौरान पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि फरार चोर बस्तीपुर स्थित एक किराए के मकान में छुपा हुआ है.
आपराधिक रिकॉर्ड खंगाल रही पुलिस: जानकारी मिलने के बाद पहुंची पुलिस टीम ने उसे उक्त किराए के मकान से उसे धर दबोचा है. गिरफ्तारी की बाद पुलिस ने उससे कई प्रकार से कड़ाई से पूछताछ की. बताया जाता है कि पूर्व में भी उस पर कई प्राथमिकि दर्ज है. पुलिस उसके आपराधिक रिकार्ड को भी खंगाल रही है.
''चोरी के मामले में गिरफ्तारी तथा थाना से फरार होने के दो अलग-अलग प्राथमिकि दर्ज कर गिरफ्तार चोर से कड़ाई से पूछताछ की जा रही है. वहीं गिरफ्तार चोर का आपराधिक रिकार्ड
भी खंगाला जा रहा है''- राजीव रंजन, नगर थाना अध्यक्ष, डेहरी