रोहतास:जिले के दावथ प्रखंड अंतर्गत कोआथ जगनारायण इंटर स्तरीय उच्च विद्यालय के छात्र प्रशांत राज चौधरी ने मैट्रिक परीक्षा के ओलंपियाड में जिला स्तरीय द्वितीय स्थान प्राप्त किया है. जिसके उपलक्ष में छात्र को पुरस्कार के रूप में 15 हजार रुपये के साथ ही मेडल और प्रशस्ति पत्र दिया गया है.
जिला स्तरीय ओलंपियाड परीक्षा में कोआथ के छात्र प्रशांत राज चौधरी को मिला दूसरा स्थान
जिले में डिक्शनरी सर्टिफिकेट कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस दौरान वर्ष 2020 के मैट्रिक परीक्षा में टॉप रहे विद्यालय के छात्र प्रशांत राज चौधरी को जिला शिक्षा पदाधिकारी संजीव कुमार ने 15 हजार रुपये के साथ ही मेडल और प्रशस्ति पत्र दिया.
शिक्षा पदाधिकारी ने दी पुरस्कार
बीते वर्ष 2020 के मैट्रिक परीक्षा में टॉप रहे विद्यालय के छात्र प्रशांत राज चौधरी जो जिले में आयोजित मैट्रिक परीक्षा के जिला स्तरीय ओलंपियाड परीक्षा विषय अंग्रेजी में द्वितीय स्थान प्राप्त किया है. जिसके बाद बोर्ड की ओर से डिक्शनरी सर्टिफिकेट आयोजित कार्यक्रम के दौरान जिला शिक्षा पदाधिकारी संजीव कुमार ने छात्र को 15 हजार रुपये के साथ ही मेडल और प्रशस्ति पत्र दिया गया.'- रीता कुमारी, प्रभारी प्राध्यापिका
अभिभावक और सहपाठियों ने दिया बधाई
जिलास्तरीय ओलंपियाड परीक्षा में द्वितीय स्थान प्राप्त करने के बाद प्रशांत राज चौधरी ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने शिक्षक संजय कुमार, अभिभावक तुलसी चौधरी, रितेश कुमार को दिया. वहीं, इनके सफलता को लेकर उनके अभिभावक, सहपाठियों ने बधाइयां दी है.