सासाराम:बिहार विधानसभा चुनाव में प्रचार थमने के कुछ ही घंटे पहले महागठबंधन से मुख्यमंत्री पद के दावेदार तेजस्वी यादव ने इशारों ही इशारों में जातिवाद कार्ड खेल दिया है. अपनी डेहरी की सभा में उन्होंने कहा कि नीतीश राज में जनप्रतिनिधियों और आम आदमी की कोई सुनवाई नहीं होती. लालू राज में गरीब बाबूसाहब के सामने सीना तान के चलते थे.
बिहार विधानसभा चुनाव में पहले चरण के मतदान से पहले तेजस्वी यादव ताबड़तोड़ रैलियां और सभाएं कर रहे हैं. लेकिन रोहतास जिले के डिहरी विधानसभा में उनके बयान के बाद सत्ताधारी जनता दल यूनाइटेड ने उन्हें घेरते हुए उनपर ध्रुवीकरण करके वोट लेने का आरोप लगाया है.