रोहतासःपुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. करगहर थाना क्षेत्र के खोड़ेयां गांव में पुरानी रंजिश में मारपीट औरगोलीबारीके मामले में पुलिस ने हथियार के साथ 5 अपराधियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही पुलिस ने अपराधियों के पास से एक देसी पिस्टल, एक नाइन एमएम का पिस्टल, दो मैगजीन, चार जिंदा कारतूस, चार खोखा और एक अपाची बाइक बरामद किया है.
मारपीट और गोलीबारी का मामला
पुलिस के मुताबिक खोड़ेयां गांव निवासी शिव कुमार यादव और रमेश सिंह यादव के बीच पहले से विवाद चल रहा है. इसी को लेकर रमेश सिंह यादव ने शिव कुमार यादव की हत्या की योजना बनाई और कॉन्ट्रैक्ट पर अपराधियों को बुलाया था. अपराधियों ने शिव कुमार यादव को घर से निकालकर उसके साथ मारपीट करके गोलीबारी की.
पांच अपराधी गिरफ्तार
घटना में शिव कुमार यादव घायल हो गया. परिजनों ने उसे आनन-फानन में करगहर पीएचसी में भर्ती कराया. वहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे सासाराम सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पांच अपराधियों को हथियार और कारतूस के साथ धर दबोचा.
ये भी पढ़ेःअन्य राज्यों में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए बिहार में अलर्ट जारी
अपराधियों को भेजा गया जेल
गिरफ्तार अपराधियों में खोड़ेयां निवासी रमेश सिंह यादव, सुभाष कुमार यादव, सासाराम के लखनुसराय, लश्करीगंज निवासी सुरेश चौरसिया, शिवम कुमार, औरंगाबाद के खोमचक बिगहा निवासी अजीत कुमार चौरसिया शामिल हैं. पुलिस ने सभी अपराधियों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है.