रोहतास: जिले के डेहरी के रहने वाले एक फोटोग्राफर राकेश शर्मा की बीते दिनों पूर्व जहानाबाद में ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई थी. इसके बाद पीड़ित परिवार की मदद के लिए रोहतास जिला फोटोग्राफी एसोसिएशन आगे आया है. फोटोग्राफर समाज के लोगों ने मृतक के परिवार को 14,500 की आर्थिक मदद की. साथ ही मृतक के बच्चों की पढ़ाई का खर्च उठाने का आश्वासन भी दिया.
रोहतास : ट्रेन हादसे में जान गंवाने वाले फोटोग्राफर के परिवार की मदद को आगे आया फोटोग्राफर समाज
ट्रेन हादसे में जान गंवाने वाले एक फोटोग्राफर राकेश शर्मा के परिवार की मदद करने फोटोग्राफी एसोसिएशन आगे आया है. फोटोग्राफर समाज के लोगों ने मृतक के परिवार को 14,500 की आर्थिक मदद दी.
चोर के पीछे ट्रेन से कूदने पर हुआ हादसा
बताते चलें कि डेहरी इलाके के बाबूगंज के रहने वाले फोटोग्राफर राकेश शर्मा की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई थी. वह पटना से भभुआ इंटरसिटी एक्सप्रेस से लौट रहे थे. जहानाबाद गया के बीच बेला स्टेशन के पास चलती ट्रेन से उनका एक चोर मोबाइल छीन ट्रेन से कूद गया. राकेश शर्मा भी चलती ट्रेन से चोर को पकड़ने कूद गये. वापस ट्रेन पकड़ने के दौरान पैर फिसल गया और वह ट्रेन की चपेट में आ गए.
परिवार को आर्थिक मदद का प्रयास
एसोसिएशन के अध्यक्ष जयप्रकाश मौर्य ने कहा कि एसोसिएशन उनके परिवार के साथ है. आर्थिक मदद के लिए सभी ने आपस में राशि इकट्ठा कर उनकी पत्नी संगीता देवी को सहायता राशि दी. वहीं बच्चो की पढ़ाई-लिखाई पूरी कराने का भी आश्वासन दिया. फोटोग्राफ राकेश शर्मा का परिवार काफी गरीब है और उनके तीन छोटे-छोटे बच्चे भी हैं.