बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रोहतास में महिला बटालियन की पासिंग आउट परेड, DGP गुप्तेश्वर पांडेय ने बढ़ाया हौसला

सासाराम के बीएमपी ग्राउंड में बिहार पुलिस की महिला बटालियन की ट्रेनिंग पूरी होने के बाद पासिंग आउट परेड का आयोजन किया गया. इसमें डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने महिलाओं का हौसला बढ़ाते हुए महिलाओं को साहस का प्रतीक बताया.

rohtas
rohtas

By

Published : Dec 31, 2019, 7:53 PM IST

रोहतास:सासाराम के बीएमपी परेड ग्राउंड में बिहार महिला पुलिस बटालियन के पासिंग आउट परेड का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने महिलाकर्मियों को संबोधित करते हुए उनका हौसला बढ़ाया.

डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय

पासिंग आउट परेड का आयोजन
सासाराम के बीएमपी ग्राउंड में बिहार पुलिस की महिला बटालियन की ट्रेनिंग पूरी होने के बाद पासिंग आउट परेड का आयोजन किया गया. इसमें प्रदेश के पुलिस महानिदेशक गुप्तेश्वर पांडेय, शाहाबाद क्षेत्र के डीआईजी राकेश राठी, रोहतास के पुलिस अधीक्षक सत्यवीर सिंह शामिल हुए. उन्होंने महिला बटालियन के पुलिसकर्मियों को सलामी दी. इस दौरान गुप्तेश्वर पांडेय ने परेड ग्राउंड का भ्रमण भी किया.

पासिंग आउट परेड का आयोजन

महिला पुलिसकर्मियों ने ली शपथ
इस कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक सत्यवीर सिंह ने पासिंग आउट परेड करने वाली महिला पुलिसकर्मियों को शपथ दिलाई. साथ ही उन्होंने पुलिस के कर्तव्य और अनुशासनहीनता की बात भी कही. पासिंग आउट परेड में डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने महिलाओं का हौसला बढ़ाते हुए महिलाओं को साहस का प्रतीक बताया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details