बिहार

bihar

ETV Bharat / state

शहीद दिवस के रूप में मनाई गई राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 73वीं पुण्यतिथि

सूर्यपुरा प्रखंड में शनिवार को विभिन्न स्कूलों और गांधी पार्क में सत्य और अहिंसा का पाठ पढ़ाने वाले राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 73वीं पुण्यतिथि "शहीद दिवस" के रूप में मनाई गई.

शहीद दिवस के रूप में मनाई गई राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 73वीं पुण्यतिथि
शहीद दिवस के रूप में मनाई गई राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 73वीं पुण्यतिथि

By

Published : Jan 30, 2021, 9:06 PM IST

रोहतास: जिले के सूर्यपुरा प्रखंड में शनिवार को विभिन्न स्कूलों और गांधी पार्क में सत्य और अहिंसा का पाठ पढ़ाने वाले राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 73वीं पुण्यतिथि "शहीद दिवस" के रूप में मनाई गई.

शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि
इस दौरान शहीद दिवस कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने बापू को याद करते हुए उनको नमन किया. वहां मौजूद सभी लोगों ने गांधी जी के जीवन पर प्रकाश डाला औक देश के अमर शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि दी. कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने कहा कि महात्मा गांधी ने हिंदुस्तान को अहिंसा के रास्ते पर चलकर अंग्रेजों की गुलामी से आजाद कराया.

बापू के समर्पण को हमेशा याद रखा जाएगाः आरजेडी
राजद नेताओं ने कहा कि ये आजादी बहुत ही मुश्किल से मिली है. इसके लिए कई शहीदों ने अपने प्राणों की आहुति दी है. हम उन सभी शहीदों को नमन करते हैं, जिन्होंने हमारे देश की सेवा में बलिदान दिया है. हम देश के प्रति उनकी वीरता और समर्पण को हमेशा याद रखेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details