रोहतासः जिले को धान का कटोरा कहा जाता है. लेकिन सरकार के तरफ से यहां के किसानों के फसलों को नहीं खरीदा जा रहा है, जिसका विरोध करते हुए मंगलवार को किसानों ने अपने ही पैदावार को जला दिया.
धान जलाकर सरकार का किया विरोध
दरसल किसान महासंघ के नेता रामाशंकर के नेतृत्व में किसानों का जत्था करगहर प्रखंड कार्यालय पर पहुंचा और ब्लॉक परिसर के समक्ष धान की बोरी रखकर उसमें आग लगा दिया. वहीं, सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की.
सरकार के खिलाफ हुई नारेबाजी
किसानों का कहना है कि सरकार 15 नवंबर से ही धान खरीद की सिर्फ योजना बना रही है. आज फरवरी महीना का एक पखवारा बीतने को है. लेकिन अभी तक किसानों के धान अधिप्राप्ति की रफ्तार नहीं पकड़ पा रही है.
सरकार धान खरीदने की बना रही योजना
किसान महासंघ के नेता रामाशंकर ने बताया कि किसान औने-पौने दाम में धान बेच रहे हैं. उसी के खिलाफ किसान अपना विरोध दर्ज कर रहे हैं. वहीं, किसान महासंघ के नेता ने सरकार को अल्टीमेटम देते हुए कहा कि जब तक सरकार किसानों के फसलों का न्यूनतम मूल्य पर धान नहीं खरीदेगी, तब तक किसान चुप नहीं बैठेंगे आंदोलन करेंगे.