बिहार

bihar

ETV Bharat / state

डालमियानगर रोहतास उद्योग समूह के 69 क्वार्टर को कराया खाली, दूसरा चरण 12 दिसम्बर से

डालमियानगर स्थित रोहतास उद्योग पुंज के कुल 813 आवासीय क्वार्टरों को खाली करने के हाईकोर्ट के आदेश के आलोक में प्रशासन द्वारा गुरुवार 7 दिसंबर से काम शुरू कर दिया गया. जिला प्रशासन द्वारा पहले फेज के 69 अवासीय क्वार्टर को खाली करा लिया गया. 12 दिसम्बर से दूसरे चरण का अभियान शुरू होगा. पढ़ें, विस्तार से.

डालमियानगर
डालमियानगर

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 8, 2023, 9:43 PM IST

Updated : Dec 8, 2023, 10:16 PM IST

डालमियानगर में क्वार्टर खाली कराया.

रोहतास: बिहार के रोहतास में डालमियानगर स्थित 813 आउटसाइडर आवासीय क्वार्टर खाली कराने की कवायद गुरुवार 7 दिसंबर से शुरू है. शुक्रवार 8 दिसंबर को दूसरे दिन पुलिस प्रशासन की टीम ने अभियान चलाकर क्वार्टर्स को खाली कराया. प्रशासन के अनुसार पहले फेज में 69 अवासीय क्वार्टर को खाली करा लिया गया है. अब दूसरा चरण 12 दिसंबर से शुरू होगा.

शांतिपूर्ण रही कार्यवाहीः आज के अभियान में डेहरी के एसडीएम अनिल कुमार सिन्हा, एसडीपीओ विनीता सिन्हा व सीओ अनामिका कुमारी सहित रोहतास उद्योग समूह के असिस्टेंट ऑफिशल लिक्विडेटर भी मौजूद रहे. इनकी निगरानी में खाली कराए गए क्वार्टर्स को सील किया गया. वहीं इस अभियान को लेकर बड़ी संख्या में पुलिस बल को भी तैनात किया गया था. गुरुवार को लोगों को विरोध को देखते हुए पुलिस-प्रशासन अलर्ट था. हालांकि आज ज्यादा विरोध नहीं देखा गया.

"अवैध कब्जे वाले रोहतास उद्योग समूह के 813 आवासीय क्वार्टर्स को खाली कराया जाना है. जिसमें पहले फेज में 69 क्वार्टर्स को खाली कराया जाना था. कल 41 क्वार्टर को खाली कराया गया था. आज बाकी बचे 28 क्वार्टर्स को खाली करा कर सील कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि आज पूरा अभियान शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया."- मोहित साहा, असिस्टेंट लिक्विडेटर


गुरुवार को हुआ था हंगामा: बता दें कि सात दिसंबर को रोहतास उद्योग समूह के आवासीय क्वार्टर्स को खाली कराने पहुंची टीम को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी थी. आवासीय क्वार्टर्स में रहने वाले लोगों ने विरोध करना शुरू कर दिया था. एक शख्स ने आत्मदाह करने की भी कोशिश की थी. ऐन मौके पर जवानों ने पेट्रोल छिड़क कर आग लगाने वाले शख्स को कस्टडी में ले लिया. कल हो रही बारिश के कारण भी लोगों की परेशानी बढ़ी. देर शाम तक 41 क्वार्टर्स को खाली करा लिया गया था.

इसे भी पढ़ेंः क्या डालमियानगर आवासीय क्वार्टर को करना पड़ेगा खाली? लोगों के छलके आंसू तो प्रशासन ने उठाया यह कदम

Last Updated : Dec 8, 2023, 10:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details