बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Rohtas Double Murder : रोहतास में दो लोगों की गला रेतकर हत्या, मंदिर की छत पर सोए थे दोनों

रोहतास में दो लोगों की गला रेत कर हत्या (Double murder in Rohtas ) कर दी गई है. एक साथ दो लोगों की हत्या से इलाके में सनसनी फैल गई है. घटना गुरुवार अहले सुबह की बताई जा रही है. पढ़ें पूरी खबर..

प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 12, 2023, 5:15 PM IST

Updated : Oct 12, 2023, 6:07 PM IST

रोहतास :बिहार के रोहतास में बड्डी थाना क्षेत्र के आलमपुर गांव में गुरुवार की अहले सुबहदो लोगों की हत्याकर दी गई. इस घटना से गांव के लोग सकते में हैं. बताया जाता है कि दोनों गांव के खंडेश्वरी मंदिर आश्रम की छत पर सोए हुए थे. इसी दौरान बदमाशों ने दोनों का गला रेत दिया. इसमें से एक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. वहीं दूसरा शख्स जब कराह रहा था तो आसपास के लोगों ने उसे उठाकर अस्पताल पहुंचाया.

ये भी पढ़ें : Rohtas Crime: हत्या के बाद लाश को गाड़ा, नदी किनारे गड्ढे से लापता शख्स का शव बरामद

एक शख्स ने इलाज के दौरान तोड़ा दम : मिली जानकारी के अनुसार, मृतकों की पहचान आलमपुर गांव के रहने वाले नन्हक पासवान और चेनारी थाना क्षेत्र के रहने वाले सज्जन राय के रूप में की गई है. दोनों मंदिर की छत पर सो रहे थे. पौ फटने से पहले ही कुछ बदमाशों ने तेज धारदार हथियार से दोनों का गला रेत दिया. घटना के बाद मंदिर के पास लोगों की भीड़ जमा हो गई. पहले तो लोगों ने घायल सज्जन राय को अविलंब सासाराम सदर अस्पताल ले गए, जहां इलाज के दौरान उसने भी दम तोड़ दिया.

हत्या का कारण स्पष्ट नहीं :बताया जाता है कि ये लोग ज्यादातर आश्रम में ही रहते थे और मंदिर की व्यवस्था एवं साफ सफाई का काम देखते थे. लेकिन अचानक दो लोगों के आश्रम परिसर में ही गला रेतने की खबर से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. वारदात के पीछे का कारण क्या है तथा किन लोगों ने इस जघन्य हत्याकांड को अंजाम दिया है? फिलहाल इसकी जानकारी किसी को नहीं है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले का खुलासा हो पाएगा.

"बड्डी थाना की पुलिस को सूचना मिली कि बगल के जंगल में एक जगह में एक व्यक्ति का शव पड़ा है और दूसरा व्यक्ति घायल अवस्था में पड़ा है. पुलिस उसे जब इलाज के लिए ले गई तो उसकी वहां अस्पताल में मृत्यु हो गई. घटना के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है. डॉग स्क्वायड को वहां भेजा गया है. पुलिस कैंप कर रही है और वहां के लोगों से पूछताछ भी कर रही है."-विनीत कुमार एसपी रोहतास

Last Updated : Oct 12, 2023, 6:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details