बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रोहतास: चेनारी विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार मुरारी प्रसाद गौतम की जीत

रोहतास में चेनारी विधानसभा सीट से जीतने के बाद कांग्रेस उम्मीदवार मुरारी प्रसाद गौतम ने कहा कि ललन पासवान शिलान्यास कर्ता हैं. वह सिर्फ चुनाव से पहले सड़कों का शिलान्यास किया करते थे.

rohtas
मुरारी प्रसाद गौतम

By

Published : Nov 11, 2020, 8:33 PM IST

रोहतास: जिले के चेनारी विधानसभा सीट पर कांग्रेस के उम्मीदवार मुरारी प्रसाद गौतम ने भारी मतों के अंतर से जीत दर्ज किया है. इस जीत के बाद कांग्रेस के नवनिर्वाचित विधायक ने ललन पासवान पर जमकर निशाना साधा है.

ललन पासवान पर निशाना
बता दें कि चेनारी विधानसभा सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार मुरारी प्रसाद गौतम ने जदयू के उम्मीदवार ललन पासवान को 17479 वोटों के भारी अंतर से चुनाव में पराजित कर दिया है. जीत के बाद मुरारी प्रसाद गौतम ने जदयू के उम्मीदवार ललन पासवान पर निशाना साधते हुए कहा कि ललन पासवान शिलान्यासकर्ता हैं.

क्षेत्र में नहीं हुआ विकास
चुनाव से पहले वह सिर्फ सड़कों का शिलान्यास किया करते थे. मुरारी प्रसाद गौतम ने कहा कि चेनारी पिछड़ा हुआ इलाका है. इसके बावजूद पिछले विधायक ने यहां कोई भी विकास का काम नहीं किया. यहां कई पर्यटक स्थल है. जिसका अगर विकास किया जाता तो, बड़े पैमाने पर यहां लोगों को रोजगार मिल पाता.

वादा को करेंगे पूरा
मुरारी प्रसाद गौतम ने कहा कि जीत के बाद उनकी प्राथमिकता है कि चुनाव से पहले किए गए वादों को पूरा किया जाए. वहीं जब उनसे सवाल किया गया कि महागठबंधन सरकार से कई कदम दूर खड़ी रह गई. आखिर इसका जिम्मेदार कौन है. इस सवाल पर उन्होंने कहा कि बिहार में महागठबंधन की सरकार बनेगी. बिहार में कांग्रेस ने इस चुनाव में बेहतर प्रदर्शन नहीं किया.

कई सीटों पर हार का सामना
नतीजा कांग्रेस को अपने कई सीटों पर हार का सामना करना पड़ा. जाहिर है महागठबंधन को एग्जिट पोल के नतीजे पर पूरा यकीन था कि वह बिहार में सरकार बना पाएगी. लेकिन आखिरकार अंत में महागठबंधन को हार का सामना करना पड़ा और बिहार में एक बार फिर से एनडीए की सरकार बनने का रास्ता साफ हो गया.

चेनारी के नवनिर्वाचित विधायक मुरारी प्रसाद गौतम ने क्षेत्र के विकास के लिए कई सारे वादे किए हैं. अब देखना यह होगा कि चुनाव जीतने के बाद मुरारी प्रसाद गौतम चेनारी का कितना विकास कर पाते हैं. लेकिन उन्हें इस बात का अफसोस जरूर है कि बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने से चंद कदम दूर रह गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details