बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Holi 2023: पूर्णिया में होली को लेकर पुलिस अलर्ट, वाहन चेकिंग में हथियार के साथ दो अपराधी गिरफ्तार

purnia news पूर्णिया में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस पूरी तरह से अलर्ट पर है. होली को लेकर शराब तस्करी को लेकर वाहन चेकिंग अभियान में चोरी की मोटरसाइकिल के साथ पुलिस ने दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है.गिरफ्तार अपराधी के पास से दो कट्टा और सात कारतूस बरामद किया है. पढ़ें पूरी खबर..

पूर्णिया में दो अपराधी गिरफ्तार
पूर्णिया में दो अपराधी गिरफ्तार

By

Published : Mar 7, 2023, 10:44 PM IST

पूर्णिया:बिहार के पूर्णियामें होली के दिन सड़कों पर हुड़दंग करने वालों की खैर नहीं है. होली के रंग में भंग डालने वालों के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है. अवैध रूप से हो रही शराब की तस्करी को रोकने के लिये पूर्णिया पुलिस वाहन जांच कर रही है. वाहन जांच के दौरान चोरी की मोटरसाइकिल के (Two criminals arrested in Purnea) साथ पुलिस ने दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है.गिरफ्तार अपराधी के पास से दो कट्टा और सात कारतूस बरामद किया है.

ये भी पढ़ें : Purnea Crime: पूर्णिया में दुकानदार की चाकू गोदकर हत्या, घटना से लोगों में आक्रोश

पुलिस को देखकर भागने लगे: शराब तस्करी मामले को ले वाहन चेकिंग की जा रही थी. उसी दौरान अकबरपुर थाना क्षेत्र के पुरैनी गांव की तरफ से आ रहे मोटरसाइकिल पर सवार दो युवक पुलिस को देखकर भागने की कोशिश की. पुलिस ने जब उसे पकड़ा लिया. तलाशी लेने के बाद उन दोनों के पास से दो देसी कट्टा 7 जिंदा कारतूस एवं एक मोबाइल बरामद किया.

दो हफ्ता पहले मोटरसाइकिल छिनतई की थी:पुलिस ने बताया कि दोनों गिरफ्तार अपराधी दो सप्ताह पूर्व पूर्णिया के सरसी थाना क्षेत्र एवं बनमनखी थाना क्षेत्र के बीच हथियार के बल पर मोटरसाइकिल छिनतई की घटना को अंजाम दिया था. पुलिस ने बताया कि पकड़े गए दोनों अपराधियों का आपराधिक इतिहास रहा है. पकड़े गए दोनों का दिन मधेपुरा जिले के रहने वाले हैं.

घटना को अंजाम देने के फिराक में थे अपराधी:पुलिस ने बताया कि दो आपराधी पुरैनी गांव की तरफ से आ रहे थे. दोनों किसी घटना को अंजाम देने के लिए पूर्णिया के अकबरपुर थाना क्षेत्र आया हुआ था. पुलिस इस तरह की कार्रवाई को बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details