पूर्णियाः बिहार के पूर्णिया जिले के मरंगा थाना क्षेत्र (Maranga Police Station In Purnea District) में सड़क हादसा हुआ है, जहां पिकअप और ट्रक के बीच आमने-सामने की टक्कर में पिकअप ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं बाद में इलाज के दौरान उसकी मौत (Driver Died In Purnea) हो गई. मरंगा पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम कराकर शव को परिजनों को सौंप दिया है और जांच शुरू कर दी गयी है.
पढ़ें-पूर्णिया में दो अलग-अलग सड़क हादसों में दो लोगों की मौत
मृतक की पहचान किशनगंज जिले के गलगलिया गांव निवासी मिथिलेश कुमार के रूप में की गयी है. वह पश्चिम बंगाल से अदरक लोडकर पटना जा रहा था, इसी दौरान पूर्णिया में सड़क हादसे में उसकी मौत हो गयी. मिथिलेश की शादी हो चुकी थी. उसके परिवार में पत्नी, दो बच्चे और अन्य लोग शामिल हैं.
महिला थाना के पास हुआ था हादसाः मृतक के भाई लालू कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही परिवार के कई अन्य लोगों के साथ पूर्णिया सदर अस्पताल पहुंचे हैं. पूर्णिया पुलिस की ओर से सूचना पर हम लोग यहां आए हैं. वहीं मरंगा पुलिस ने बताया कि एनएच-31 पर पूर्णिया महिला थाना के पास रोड एक्सीडेंट में मिथिलेश गंभीर रूप से घायल हो गया था, इलाज के लिए उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन इलाज के दौरान ही उसकी मौत हो गयी.