पूर्णिया में निकाय चुनाव में धांधली का आरोप पूर्णिया:बिहार में निकाय चुनाव (Municipal Elections In Bihar) को लेकर शांतिपूर्ण तरीके से मतदान चल रहा है. पूर्णिया में भी मतदान जारी है. सुबह से ही बूथों पर मतदाताओं की भीड़ देखने को मिल रही है. वहीं, मेयर प्रत्याशी कौशल्या जायसवाल ने विपक्षी प्रत्याशी विभा कुमारी पर धांधली का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि उनके कार्यकर्ता मतदाताओं को विभा कुमारी के चुनाव चिह्न पर वोट देने के लिए दबाव बना रहे हैं.
ये भी पढ़ें- Bihar Mayor Election: रामकृपाल यादव ने डाला वोट, कहा- 'पहली बार मेयर को सीधे चुनेगी जनता'
मेयर प्रत्याशी ने लगाया आरोप: मेयर प्रत्याशी कौशल्या जायसवाल ने विपक्ष में खड़ी हुई विभा कुमारी पर धांधली का आरोप लगाते हुए कहा कि उनके कार्यकर्ता उनके चुनाव चिन्ह कोर्ट छाप पर वोट देने के लिए मतदाताओं पर दबाव बना रहे हैं. पूछे जाने पर कि उन्होंने इसकी शिकायत प्रशासन से की है या नहीं? इसपर उन्होंने बताया कि बूथ पर ड्यूटी में तैनात पुलिसकर्मियों को जानकारी दी है और पुलिसकर्मियों ने कार्यकर्ताओं को मतदान केंद्र से दूर कर दिया है.
गड़बड़ी के बाद बदली गई ईवीएम: दूसरे फेज में पूर्णिया निकाय चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से चल रहा है. लोग बढ़-चढ़कर अपने मत का प्रयोग करने के लिए अपने-अपने बूथों पर जा रहे हैं. मतदान केंद्र पर सुरक्षा व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त है. सुबह में एक जगह पर ईवीएम में गड़बड़ी हुई थी, जिसे तुरंत बदल दिया गया.
मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम: बता दें कि इस बार निकाय चुनाव में आम जनता को मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव के लिए अपने मत का प्रयोग कर रही है. इसके पहले जनता सिर्फ अपने वार्ड पार्षद को वोट देती थी और वार्ड पार्षद के द्वारा मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव किया जाता था. जिसमें काफी धांधली होती थी और मेयर एवं डिप्टी मेयर द्वारा पार्षद को खरीद फरोख्त की बात सामने आता था. आज सुबह से ही लोग अपने-अपने बूथों पर पहुंचकर अपने मत का प्रयोग करते दिखे. वहीं प्रशासन की भी पूरी व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त दिखी.