पूर्णिया :राज्य में कोरोना संक्रमण पर काबू पाने को लेकर लॉकडाउनको बढ़ाकर 25 मई तक कर दिया गया है. हालांकि इस बार हुए लॉकडाउन का जिले में असर नहीं दिख रहा है. वहीं स्थानीय लोग दिन के 11 बजे के भी सड़कों पर निकल रहे हैं. वहीं पुलिस प्रशासन भी इस बार चौक- चौराहे पर तैनात नजर नहीं आ रही है.
ये भी पढ़ें :कोरोना का खौफ: महिला की मौत के बाद सदर अस्पताल में शव छोड़कर भागे परिजन
सड़कों पर नहीं दिख रहा पुलिस प्रशासन
जिले में लॉकडाउन के बावजूद कोरोना महामारी जैसी बीमारी को लोग हल्के में लेते दिख रहे हैं. प्रशासन ने सख्त निर्देश दिया है कि 11 बजे दिन के बाद बेवजह लोग सड़क पर ना निकलें. वहीं शहर के लोग पहले की तरह ही सड़क पर एवं बाजार में दिख रहे हैं. पुलिस प्रशासन की ओर से कोई रोक-टोक नहीं किया जा रहा है. लॉकडाउन को पालन करने को लेकर प्रशासन इस बार गंभीर नहीं दिख रही है.
पूर्णिया में पूर्ण लॉकडाउन का हाल देखिए.... इसे भी पढ़ें :पूर्णिया: कोरोना संक्रमण और लाॅकडाउन में सैकड़ों मजदूरों को मिल रहा है रोजगार, मक्का किसानों की चांदी
'जिले में लॉकडाउन का जितना असर दिखना चाहिए उतना असर नहीं दिख रहा है. अगर यही स्थिति रही तो हम लोग कभी भी इस महामारी को नहीं हरा पायेंगे'.:- मुन्ना राय, स्थानीय
'अगर हम इसी तरह लापरवाही करेंगे तो इस बीमारी पर काबू नहीं पा सकते. ये कहना गलत भी नहीं होगा कि आने वाले दिनों में इस बीमारी से ज्यादा लोग संक्रमित तो होंगे ही और मरने वाली की संख्या भी काफी बढ़ती दिखेगी'.:- सत्येंद्र सिंह, स्थानीय