बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Manipur Violence : मणिपुर में महिलाओं के साथ ज्यादती के खिलाफ पटना में महिलाओं का प्रदर्शन, देखें VIDEO

मणिपुर हिंसा में हुई महिलाओं के साथ ज्यादती को लेकर पद्मश्री सुधा वर्गीज ने महिलाओं के साथ प्रदर्शन किया. इस दौरान महिलाओं ने मांग रखी की मणिपुर में राष्ट्रपति शासन लगा दिया जाए.

मणिपुर में हुए हिंसा को लेकर महिलाएं उतरी सड़क पर
मणिपुर में हुए हिंसा को लेकर महिलाएं उतरी सड़क पर

By

Published : Jul 29, 2023, 8:29 PM IST

पद्मश्री सुधा वर्गीज ने मणिपुर हिंसा के खिलाफ महिलाओं के साथ प्रदर्शन किया

पटना : मणिपुर में हिंसा को लेकर लोगों में काफी आक्रोश देखने को मिल रहा है. उसी कड़ी में आज राजधानी पटना में सैकड़ों की संख्या में महिलाएं एवं बच्चियों के द्वारा पटना के गांधी मैदान से रामगुलाम चौक एवं डाक बंगला चौक होते हुए बुद्ध स्मृति पार्क पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया. बताते हैं कि मणिपुर में दो जाति समुदाय के बीच काफी हिंसक झड़प हो गई थी.

ये भी पढ़ें- Manipur Violence : 'कईसन बा तोहार चौकीदरिया हो… इज्जतिया लुटाई गईले हो!' नेहा राठौर का मणिपुर की घटना पर गीत

मणिपुर हिंसा पर पटना में महिलाओं का प्रदर्शन : विगत कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें महिलाओं को निर्वस्त्र कर परेड कराई गई थी. कुछ युवकों द्वारा अमानवीय व्यवहार किया गया था. इस घटना को लेकर पूरे देश में सियासी माहौल काफी तेज हो गया है. लोगों के अंदर काफी आक्रोश देखने को मिल रहा है. उसी कड़ी में आज राजधानी पटना में पद्मश्री सुधा वर्गीज के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में महिला एवं लड़कियों के द्वारा आक्रोश मार्च निकाला गया. जिसमें दोषियों पर कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की गई.

पद्म श्री सुधा वर्गीज ने साफ तौर से बताया है कि मणिपुर की घटना काफी निंदनीय है और यह 3 महीने से चल रहा है. जब सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होता है उसके बाद लोगों के संज्ञान में यह बात आती है. लड़कियों को बलात्कार करके निर्वस्त्र घुमाया जाता है. साथ में उन लोगों के साथ बलात्कार भी किया जाता है, यह काफी अमानवीय घटना है. जिसको लेकर आज हम लोग पटना की सड़कों पर उतरे हुए हैं.

मणिपुर में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग : उन दोषियों को सख्त से सख्त सजा के साथ-साथ मणिपुर में राष्ट्रपति शासन लगाने की भी मांग की गई. समाजसेवी तबस्सुम का कहना है कि आखिर हर बार महिलाओं को ही क्यों निशाना बनाया जाता है. इसको लेकर कड़ी से कड़ी और ठोस कानून क्यों नहीं बनाई जा रही है. देश के कई हिस्सों में तरह-तरह के महिलाओं की प्रताड़ना के वीडियो भी सामने आते हैं, जिस पर सरकार क्यों नहीं कड़ा रुख अपना रही है. इन सभी मुद्दों को लेकर आगे हम लोगों ने विरोध मार्च निकाला है. फिर भी सरकार नहीं मानती है तो लगातार हम लोग विरोध प्रदर्शन करते रहेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details