पटना: राजधानी पटना के पिपरा थाना क्षेत्र के ब्रह्मपुर गांव में आपसी विवाद में महिला की मौत (Woman Died in Mutual Dispute) का मामला सामने आया है. दो पक्षों के बीच शुरू मारपीट के दौरान दोनों ओर से जमकर लाठी डंडे चले. इसबीच झगड़ा और मारपीट होते देख झगड़ा छुड़ाने गई एक 25 वर्षीय महिला को सिर पर ईंट से वार कर जख्मी कर दिया. महिला की पहचान पंकज कुमार की पत्नी सरिता देवी के देवी के रूप में हुई है. महिला पक्ष ने मामले में 7 लोगों पर एफआईआर दर्ज कराई है.
पढ़ें-पटना में दो पक्षों में मारपीट, घर पर चढ़ कर दस राउंड फायरिंग
ससुर को बचाने गई महिला की मौत: कल्याणपुर पंचायत में बच्चों की लड़ाई में अचानक से ईंट-पत्थर चलने की घटना सामने आई है. इस दौरान ससुर को बचाने गई बहू सरिता देवी को एक पत्थर लग गया जिससे वो गंभीर रूप से जख्मी हो गई. महिला को इलाज के लिए पुनपुन प्राथमिक अस्पताल ले जाया गया वहां से उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया गया. जहां पीएमसीएच में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई है. इस पूरे मामले में 7 लोगों पर थाने में फर्द ब्यान लिया गया है और मामले को पिपरा थाना में ट्रांसफर किया जाएगा.
पत्थरों से मारकर महिला को किया जख्मी: मृतका सरिता देवी के पति पंकज यादव ने बताया कि एक मामूली विवाद में हमारे पिता बीच-बचाव करने गए थे. जिसके बाद उन्हें बचाने के लिए मेरी पत्नी गई थी, जहां उसके ऊपर पत्थर की बौछार कर दी गई. इससे उसके सिर पर गहरी चोट आई और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई है. वहीं पूरे मामले में महिला के परिजनों ने 7 लोगों पर केस दर्ज कराया है.
"एक मामूली विवाद में हमारे पिता बीच-बचाव करने गए थे. जिसके बाद उन्हें बचाने के लिए मेरी पत्नी गई थी, जहां उसके ऊपर पत्थर की बौछार कर दी गई. इससे उसके सिर पर गहरी चोट आई और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई है."-पंकज यादव, मृतका का पति