पटना:बिहार में मौसम विभाग (Bihar Meteorological Department) के पूर्वानुमान के अनुरूप मौसम ने बुधवार की सुबह से करवट बदलवा शुरू कर दिया है. राजधानी पटना में आज सुबह से जोरदार बारिश शुरू हो गई है. इसके अलावा राज्य के समस्तीपुर, पूर्वी और पश्चिम चंपारण समेत अन्य जिलों में बूंदाबांदी (Rain In Bihar) हो रही है. मौसम विभाग ने पहले से ही अलर्ट जारी कर बिहार के कई जिलों में बारिश होने की चेतावनी दी थी. लेकिन अब बारिश के साथ ही बिहार में अधिक ठंड पड़ने के आसार बढ़ गए हैं.
यह भी पढ़ें -Bihar Weather Update: बिहार के कई हिस्सों में बारिश के आसार, ठंड में बढ़ोतरी
इधर, वैशाली में आकाशीय बिजली गिरने से 50 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गयी है. बारिश से बचाने के लिए दलान में रखे सामान को व्यवस्थित करने के दौरान ठनका गिरा. जिससे घटना स्थल पर ही उनकी मौत हो गयी. बिदुपुर थाना क्षेत्र के बाजितपुर की यह घटना है. राज्य के कुछ और जिलों में भी वज्रपात की सूचना मिल रही है. हालांकि जान-माल का कितना नुकसान हुआ है इसकी जानकारी नहीं प्राप्त हुई है.
बता दें कि बिहार में मौसम लगातार शुष्क बना हुआ है. पिछले कुछ दिनों से धूप खिलने से लोगों ने राहत की सांस ली थी. हालांकि, मौसम विभाग ने पूर्व से चेतावनी दी थी की साइक्लोनिक सरकुलेशन के प्रवेश करने और बंगाल की खाड़ी से आ रही नमी की वजह से मौसम में बदलाव हुआ है और इसका असर 14 जनवरी तक प्रदेश में देखने को मिलेगा.