पटना :मौसम विभाग (Weather Department) ने बिहार के 5 जिलों के लिए तात्कालिक अलर्ट (Alert) जारी किया है. मौसम विज्ञान केंद्र ने दरभंगा, मुजफ्फरपुर, सुपौल, सहरसा और मधेपुरा लिए अलर्ट जारी किया है.
ये भी पढ़ें :Bihar Wheather Update: राज्य में पड़ेगी उमस वाली गर्मी, दोपहर बाद गरज वाले बादल बनने की संभावना
वज्रपात के साथ बारिश की संभावना
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार बिहार के इन जिलों में आने वाले अगले दो से 3 घंटों के दौरान हल्की से मध्यम मेघगर्जन, वज्रपात एवं बिजली के साथ बारिश की संभावना है. वहीं, बिहार के इन 5 जिलों में तेज हवा करीब 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा भी चलने की संभावना जतायी गयी है.
इसे भी पढ़ें : अगले 24 घंटों में तमिलनाडु, पुडुचेरी, तटीय कर्नाटक में पहुंचेगा मानसून : मौसम विभाग
बता दें कि मौसम विभाग के न्यूमेरिकल मॉडल से प्राप्त आंकड़ों के विश्लेषण से यह संकेत मिल रहा है कि पूरे राज्य में पछुआ हवा चल रही है. जिसके कारण अधिकतम तापमान में वृद्धि हो रही है. अभी भी आद्रता व्याप्त मात्रा में विद्यमान है. जिस कारण पूरे राज्य में उमस की स्थिति बनी रहेगी.