बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Patna Water Logging: 30 घंटे बाद भी गर्दनीबाग अस्पताल में जलजमाव, मरीज हलकान

मानसून (Monsoon) आने से पहले राज्य सरकार जलजमाव (Water Logging in Patna) को लेकर बड़े-बड़े दावे कर रही थी. मात्र कुछ घंटों में पटना को जलजमाव से मुक्त करने की बातें कही जा रही थीं लेकिन शुक्रवार देर रात हुई बारिश से अभी भी कई इलाकों में जलजमाव है.

गर्दनीबाग अस्पताल में जलजमाव
गर्दनीबाग अस्पताल में जलजमाव

By

Published : Jun 27, 2021, 4:01 PM IST

पटना: राजधानी पटना में शुक्रवार देर रात हुई भारी बारिश (Heavy Rain in Patna) से कई इलाकों में जलजमाव (Water Logging) की स्थिति बन गई है. कई इलाके ऐसे हैं जहां से पानी की निकासी नहीं हो पा रही है. पटना के गर्दनीबाग अस्पताल और सिविल सर्जन कार्यालय में अभी तक जलजमाव की स्थिति बनी है. इसकी वजह से मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

ये भी पढ़ें-मूसलाधार बारिश से डूबीं पटना की सड़कें, देखें वीडियो

पानी से होकर जा रहे हैं मरीज
गर्दनीबाग अस्पताल में इलाज के लिए मरीजों को पानी से होकर गुजरना पड़ रहा है. इससे एक ओर जहां दुर्घटना की आशंका बनी रहती है तो दूसरी ओर बीमारियों का भी खतरा है. गर्दनीबाग अस्पताल के गार्ड ने बताया कि काफी हद तक पानी की निकासी हो गई है. पानी बहुत ज्यादा जमा था और हॉस्पिटल के अंदर पानी चला गया था. मोटर चलाकर पानी की निकासी की गई है.

हालांकि, अस्पताल परिसर में अभी भी पानी जमा है. अस्पताल के कोरोना जांच केंद्र में भी काफी पानी जमा है. वैक्सीनेशन के लिए आने वाले लोगों को परेशानी हो रही है.

अस्पताल कैंपस से ऊंचा है नाले का लेवल
स्थानीय लोगों ने बताया कि सड़क के नाले का लेवल अस्पताल कैंपस से ऊंचा है. इसके चलते जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो रही है. नाले का गंदा पानी भी अस्पताल में प्रवेश कर जा रहा है. जिला प्रशासन और अस्पताल प्रबंधन को पानी की जल्द से जल्द निकासी पर ध्यान देना होगा.

गर्दनीबाग अस्पताल से ठीक सटे बायी तरफ सिविल सर्जन का कार्यालय है. सिविल सर्जन कार्यालय के परिसर में भी काफी पानी जमा है. जब भी कुछ घंटे की बारिश होती है, सिविल सर्जन कार्यालय और गर्दनीबाग अस्पताल में जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो जाती है.

ये भी पढ़ें-भारी बारिश से बिहार विधानसभा परिसर बना टापू

दो घंटे की बारिश से पानी-पानी हुआ पटना
12 जून से बिहार में मानसून पूरी तरह से सक्रिय है. रुक-रुक कर हो रही बारिश की वजह से पटना में जलजमाव की स्थिति बन रही है. बीती रात 2 घंटे की मूसलाधार बारिश की वजह से पटना पूरी तरह से पानी-पानी हो गया. कौटिल्य नगर, शास्त्री नगर, पटेल नगर, कंकड़बाग और राजेंद्र नगर समेत कई इलाकों में पानी भर गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details