पटना: राजधानी पटना में शुक्रवार देर रात हुई भारी बारिश (Heavy Rain in Patna) से कई इलाकों में जलजमाव (Water Logging) की स्थिति बन गई है. कई इलाके ऐसे हैं जहां से पानी की निकासी नहीं हो पा रही है. पटना के गर्दनीबाग अस्पताल और सिविल सर्जन कार्यालय में अभी तक जलजमाव की स्थिति बनी है. इसकी वजह से मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
ये भी पढ़ें-मूसलाधार बारिश से डूबीं पटना की सड़कें, देखें वीडियो
पानी से होकर जा रहे हैं मरीज
गर्दनीबाग अस्पताल में इलाज के लिए मरीजों को पानी से होकर गुजरना पड़ रहा है. इससे एक ओर जहां दुर्घटना की आशंका बनी रहती है तो दूसरी ओर बीमारियों का भी खतरा है. गर्दनीबाग अस्पताल के गार्ड ने बताया कि काफी हद तक पानी की निकासी हो गई है. पानी बहुत ज्यादा जमा था और हॉस्पिटल के अंदर पानी चला गया था. मोटर चलाकर पानी की निकासी की गई है.
हालांकि, अस्पताल परिसर में अभी भी पानी जमा है. अस्पताल के कोरोना जांच केंद्र में भी काफी पानी जमा है. वैक्सीनेशन के लिए आने वाले लोगों को परेशानी हो रही है.