पटनाः नेपाल सहित उत्तर बिहार में हुई लगातार बारिश (Rain In Bihar And Nepal) के कारण प्रदेश की अधिकांश नदियां उफान पर है. राज्य के कई जिलों में पिछले कई दिनों से बाढ़ जैसे हालात हैं. इस बीच केन्द्रीय जल आयोग (Central Water Comission) ने प्रमुख नदियों के जलस्तर का रिपोर्ट जारी किया है. इस रिपोर्ट के अनुसार गंडक, बूढ़ी गंडक, बागमती, कमला बलान, अधवारा नदी, महानंदा, कोसी और परमान आदि नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही है.
इसे भी पढ़ेंःBihar Weather Update: जून से कमजोर रहेगा जुलाई, 15 तक वज्रपात और बारिश की संभावना
गंडक, बूढ़ी गंडक का हाल
केंद्रीय जल आयोग के अनुसार मुजफ्फरपुर जिला के रीवा घाट में गंडक नदी का जलस्तर 13 सेंटीमीटर ऊपर है. इसके जलस्तर में 19 सेंटीमीटर की वृद्धि होने की संभावना है. वहीं, गंडक नदी का जलस्तर डुमरिया घाट में खतरे के निशान से 143 सेंटीमीटर ऊपर है. इसके जलस्तर में 17 सेंटीमीटर कमी होने की संभावना है.
कहीं सामान्य तो कहीं ज्यादा खतरा
पूर्वी चंपारण जिले के लालबेगिया घाट में बूढ़ी गंडक का जलस्तर 95 सेंटीमीटर ऊपर है. इसके जलस्तर में 20 सेंटीमीटर वृद्धि होने की संभावना है. बूढ़ी गंडक नदी का जलस्तर रोसड़ा में 66 सेंटीमीटर ऊपर है. इसके जलस्तर में 21 सेंटीमीटर वृद्धि होने की संभावना है. बूढ़ी गंडक नदी का जलस्तर समस्तीपुर में खतरे के निशान से 66 सेंटीमीटर नीचे है.
कोसी भी खतरे के निशान से ऊपर
अधवारा समूह की नदी का जलस्तर कमतौल में खतरे के निशान से 72 सेंटीमीटर ऊपर है. इसके जलस्तर में 02 सेंटीमीटर की कमी होने की संभावना है. खगड़िया जिले में कोसी नदी का जलस्तर बलतारा में खतरे के निशान से 93 सेंटीमीटर ऊपर है. इसके जलस्तर में 19 सेंटीमीटर की वृद्धि होने की संभावना है.