बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'AC थ्री टियर का टिकट लेकर फर्स्ट क्लास कोच में सफर', राकेश टिकैत का VIDEO वायरल

आरोपों के मुताबिक दिल्ली से पटना आने के दौरान किसान नेता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait In Bihar) रेलवे नियमों की धज्जियां उड़ाते दिखे गए. इससे जुड़ा एक वीडियो सोशल माडिया पर वायरल हो रहा है. हालांकि ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

rakesh tikait
rakesh tikait

By

Published : Jul 18, 2022, 1:39 PM IST

पटनाःकिसान नेताराकेश टिकैत (Viral Video Of Rakesh Tikait) का राजधानी तेजस एक्सप्रेस (Tejas Rajdhani Express) में सफर करते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें वो एसी फर्स्ट क्लास की नंबर H2 में सफर करते नजर आ रहे हैं. दिल्ली से पटना आने के दौरान वो काफी देर तक एसी फर्स्ट क्लास में सफर करते रहे, बाद में कानपुर स्टेशन पर उतरकर वो एसी थर्ड क्लास में चले गए.

ये भी पढ़ेंःसीतापुर में किसानों की महापंचायत, राकेश टिकैट ने ईवीएम मशीन पर खड़े किए सवाल

थ्री टायर ऐसी फर्स्ट क्लास में पहुंच गए टिकैत:दरअसल, एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने राकेश टिकैत दिल्ली से पटना आ रहे थे. वायरल वीडियो में बोल रहे एक शख्स के मुताबिक उनका और उनके समर्थकों का टिकट एसी थ्री टियर में था लेकिन रात के वक्त वे अपने सुरक्षाबलों और समर्थकों के साथ तेजस एक्सप्रेस के H2 फर्स्ट सी में चले गए और सारे नियमों को ताक पर रख ऐसी फर्स्ट के कंपार्टमेंट नंबर H में काफी देर तक रहे.

फर्स्ट ऐसी में उठाया भोजन का लुत्फ:वीडियो में शख्स ये भी बता रहा है कि फर्स्ट क्लास में राकेश टिकैत ने अपने समर्थकों और सुरक्षाबलों के साथ भोजन का लुत्फ भी उठाया. आश्चर्य की बात तो ये है कि उनकी सेवा में ड्यूटी पर तैनात कोच अटेंडेंट, केटरिंग मैनेजर से लेकर तीन-तीन टीटी लगे हुए थे. वहीं, फर्स्ट ऐसी में खाने पीने के बाद वो कानपुर स्टेशन पर उतर वापस ऐसी थ्री टायर में चले गये.

जमुई पहुंचे किसान नेता राकेश टिकैतःवहीं, जानकारी के मुताबिक किसान नेता राकेश टिकैत दिवंगत नेता और पूर्व कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह के श्राद्ध कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जमुई के पकरी गांव पहुंच चुके हैं. जहां उनके साथ उनके सहयोगी और खाब प्रमुख विपिन वाल्यान, पूर्व मंत्री अखलाक अहमद, समाजवादी आंदोलन पर संघर्षरत रहने वाले रधुपति भाई और बिहार संयुक्त किसान मोर्चा के संयोजक मंडल के नेता दिनेश सिंह भी मौजूद हैं. किसान आंदोलन के प्रमुख नेता राकेश टिकैत सबसे पहले दिवंगत नेता नरेंद्र सिंह के श्राद्ध कार्यक्रम में शिरकत करेंगे, उसके बाद जमुई जिले के अड़सार पंचायत में मुखिया शमशाद की ओर से आयोजित " किसानों के साथ विमर्श " में भाग लेंगे.

ये भी पढ़ेंःराजस्थान : रैली को संबोधित करने जा रहे राकेश टिकैत के काफिले पर हमला

दिवंगत नेता को श्रद्धांजलि देने का सिलसिला जारीःआपको बता दें कि दिवंगत नेता नरेंद्र सिंह के निधन के बाद से ही उनके पैतृक आवास पकरी में नेता, मंत्री, सांसद, विधायक, समाजसेवी, बुद्धिजीवी, प्रबुद्धजन और आम आवाम के आना जाने का सिलसिला बदस्तूर जारी है. लोग दिवंगत नेता को श्रद्धांजलि और उनके परिजनों को सांत्वना दे रहे हैं. सीएम नीतीश कुमार भी दिवंगत नेता के श्राद्ध कार्यक्रम में शामिल होगें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details