बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नीतीश कुमार 7वीं बार मुख्यमंत्री बनकर बनाएंगे रिकॉर्ड: वशिष्ठ नारायण सिंह

बिहार में नई सरकार बनाने की कवायद तेज हो गई है. एनडीए विधायक दल की बैठक से पहले जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि नीतीश कुमार 7वीं बार मुख्यमंत्री बनकर रिकॉर्ड बनाएंगे. ये ऐसा रिकॉर्ड होगा जिसे तोड़ना आसान नहीं होगा.

ईटीवी भारत पर जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह
ईटीवी भारत पर जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह

By

Published : Nov 15, 2020, 12:46 PM IST

Updated : Nov 15, 2020, 4:28 PM IST

पटना:नीतीश कुमार का मुख्यमंत्री बनना तय है. एनडीए की बैठक अब औपचारिकता भर रह गई है. जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने साफ कर दिया है कि नीतीश कुमार सातवीं बार मुख्यमंत्री बनेंगे और मुख्यमंत्री बनने का पूरे देश में एक रिकॉर्ड बनाएंगे.

'बिहार मंत्रिमंडल में संख्या कम होना कोई मायने नहीं रखता है. लेकिन मंत्रिमंडल संतुलित बनेगा और बिहार में विकास के नए मापदंड तय होंगे'-वशिष्ठ नारायण सिंह, अध्यक्ष, जेडीयू प्रदेश अध्यक्ष

पटना से अविनाश की रिपोर्ट
  • नई सरकार में मंत्रिमंडल संतुलित होगा
  • एनडीए के सभी घटक दलों को नीतीश साथ लेकर चलेंगे
  • पिछले 15 सालों में तालमेल के साथ चली एनडीए गठबंधन की सरकार
  • मंत्रिमंडल में सभी क्षेत्रों का प्रतिनिधित्व होगा
  • विकास कार्यों की गति को किया जाएगा तेज
  • बिहार में एनडीए सरकार पेश करेगी नजीर
  • 7वीं बार मुख्यमंत्री बनकर नीतीश बनाएंगे रिकॉर्ड
  • जेडीयू की सीट कम होने से मंत्रिमंडल पर नहीं पडे़गा कोई असर

'सबको साथ लेकर चलेंगे नीतीश'
इस बार बिहार विधानसभा के चुनाव में बीजेपी एनडीए में सबसे बड़ी पार्टी बनकर सामने आई है 74 सीट है वहीं जदयू दूसरी बड़ी पार्टी है जिसे 43 सीट मिला है लेकिन इसके बावजूद एनडीए ने पहले से ही नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री उम्मीदवार घोषित कर रखा है इसलिए नीतीश कुमार का मुख्यमंत्री बनना तय है.

Last Updated : Nov 15, 2020, 4:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details