बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: रविशंकर प्रसाद ने किया चित्रगुप्त पूजन

चित्रगुप्त पूजा के मौके पर केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने पूजा अर्चना की. इस दौरान उन्होंने कहा कि अभी से लेकर छठ पूजा तक मैं अपने क्षेत्र में ही रहूंगा.

Patna

By

Published : Oct 29, 2019, 2:32 PM IST

पटना: राजधानी में केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने गर्दनीबाग ठाकुरबारी मंदिर जाकर चित्रगुप्त भगवान की पूजा अर्चना किया. इस दौरान वरिष्ठ आईएएस अधिकारी प्रत्यय अमृत और विधान पार्षद रणधीर नंदन भी मौजूद थे. चित्रगुप्त पूजन के बाद उन्होंने देश की जनता को चित्रगुप्त पूजा की बधाई दी साथ ही उन्होंने कहा कि यह मेरा क्षेत्र है और अभी से लेकर छठ पूजा तक मैं अपने क्षेत्र में ही रहूंगा.

सामूहिक भोज का आयोजन
आपको बता दें कि राजधानी पटना गर्दनीबाग ठाकुरबारी आज के दिन चित्रकूट पूजा धूमधाम से मनाई जाती है और खेतान समाज के लोग बड़ी संख्या में इकट्ठा होकर पूजन का काम करते हैं. निश्चित तौर पर इस पूजा में सभी क्षेत्रीय नेता उपस्थित रहते हैं. वहीं, पूजन के बाद यहां पर सामूहिक रूप से भोज की भी व्यवस्था होती है .इस भोज में भी केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद शामिल हुए.

केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने की पूजा अर्चना

कलम और बहीखाते की होती है पूजा
बता दें कि लोग भगवान चित्रगुप्त के साथ ही कलम और बहीखाते की भी पूजा करते है. क्योंकि ये दोनों ही भगवान चित्रगुप्त को प्रिय है. इसके साथ ही अपनी आय-व्यय का ब्योरा और घर परिवार के बच्चों के बारे में पूरी जानकारी लिखकर भगवान चित्रगुप्त को अर्पित की जाती है. वहीं, इस दिन परिवार के लोग कलम और दवात का इस्तेमाल नहीं करते है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details