बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना में भी बैंक कर्मियों ने किया प्रदर्शन, जानिए क्या है इनकी मांगें

केंद्र सरकार द्वारा श्रम कानून के खिलाफ आज देश भर में बैंक कर्मियों का एक दिवसीय हड़ताल है. जिसमें मुख्य विपक्षी राजनीतिक दल ने इस हड़ताल का समर्थन किया है. तो वहीं देशभर में बैंक सेवा भी इससे प्रभावित हुई है.

पटना
पटना

By

Published : Nov 26, 2020, 1:08 PM IST

पटना: केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ देशभर में आज बैंककर्मी हड़ताल कर रहे हैं. इसका व्यापक असर दिख रहा है. पटना में सभी सरकारी बैंक बंद करके कर्मी गेट के सामने केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं.

श्रम कानून के खिलाफ प्रदर्शन
देश के समस्त श्रम संगठन एकजुट होकर सरकार के इस श्रम कानून को बदलने के लिए आज एक दिवसीय हड़ताल कर रहे हैं. जिसमें राजनीतिक दलों के साथ सभी ट्रेड यूनियन के संगठन शामिल हैं. सुबह से ही काम बंद करके कर्मी केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने में लगे हुए हैं.

बैंक कर्मचारियों का प्रदर्शन

केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी
राजधानी पटना की बात करें तो इलाहाबाद बैंक के कर्मी सुबह से ही पोस्टर बैनर लगाकर मुख्य गेट के पास केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए दिख रहे हैं. इन कर्मियों का मानना है कि सरकार सभी सरकारी बैंकों को निजीकरण की ओर ले जा रही है जिससे हम लोगों की नौकरी पर खतरा मंडरा रहा है.

बैंकों के कर्मचारी आज हड़ताल पर
बैंक कर्मियों की प्रमुख मांगें
  • सरकारी बैंकों का निजीकरण बंद हो.
  • सरकारी बैंकों को मजबूत बनाया जाए.
  • लोन डिफॉल्टर रो के खिलाफ कड़ी करवाई हो.
  • बड़े-बड़े एनपीए की वसूली करे सरकार.
  • आउटसोर्सिंग से बैंक में कार्य करवाना बंद हो.
  • बैंकों में बहाली की प्रक्रिया में जोर दिया जाए.
  • NPS बैंक में बंद पुरानी पेंशन लागू हो.
  • सभी बैंक कर्मियों के साथ को ऑपरेटिव बैंक कर्मी का DA लिंक किया जाए.
  • को ऑपरेटिव बैंक और ग्रामीण बैंकों को मजबूत बनाया जाए.

    इन सभी मांगों को लेकर बैंक कर्मी जोरदार प्रदर्शन कर रहे हैं. ट्रेड यूनियन के हड़ताल में बैंक कर्मी भी आज शामिल है जिससे बैंकिंग सेवा प्रभावित हो रही है हालांकी नेट बैंकिंग सेवा चालू है लेकिन एटीएम को भी बंद कर दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details