बिहार

bihar

ETV Bharat / state

स्वतंत्रता दिवस को लेकर पटना एयरपोर्ट, गांधी मैदान, रेलवे स्टेशन, बेऊर जेल तक सुरक्षा चाक चौबंद

पटना में स्वतंत्रता दिवस को देखते हुए गृह मंत्रालय ने राज्य सरकार को अलर्ट पर रहने का निर्देश दिया है. पूरे पटना के प्रमुख इलाकों में, जहां ज्यादा भीड़ भाड़ होती है वैसे इलाकों में अलर्ट पर रहने को कहा है. जिसके लिए राज्य सरकार पूरी सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद बनाकर रखी है . पढ़ें पूरी खबर.

स्वतंत्रता दिवस
स्वतंत्रता दिवस

By

Published : Aug 12, 2022, 9:09 PM IST

Updated : Aug 12, 2022, 9:16 PM IST

पटना:राजधानी पटना में स्वतंत्रता दिवस (Independence Day Patna) के मद्देनजर आतंकी साजिश को देखते हुए आईबी ने अलर्ट (Alert From Terrorist in Patna) किया है. राजधानी पटना के एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन, गांधी मैदान, बेउर जेल समेत कई मुख्य स्थलों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये हैं. राजधानी पटना स्थित एयरपोर्ट पर पहले से भी ज्यादा सुरक्षा का इंतजाम किया गया है. बताया जाता है कि आईबी ने पूरे देश में आतंकी साजिश को देखते हुए हाई अलर्ट जारी कर दिया है.

यह भी पढ़ें -स्वतंत्रता दिवस को लेकर पटना के ट्रैफिक रूट में बदलाव, घर से निकलने से पहले जान लें कहां है 'नो एंट्री'

राजधानी पटना में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम: पटना एयरपोर्ट (Security Of patna Airport On Independence Day) पर सभी वाहनों और यात्रियों की जांच की जा रही है. यात्रियों के एंट्री गेट पर जांच के अलावे फ्लाइट में चढ़ते समय जांच हो रही है. वहीं एयरपोर्ट पर यात्री के सामानों की मेटल डिटेक्टर से छानबीन की जा रही है. इसके अलावा सुरक्षा के मद्देनजर आगामी 20 अगस्त तक वीआईपी पास से एंट्री पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया है.

राजधानी पटना के एयरपोर्ट, पटना जंक्शन, गांधी मैदान के सुरक्षा व्यवस्था में किसी प्रकार की कमी न रह जाये, ऐसी व्यवस्था जिला प्रशासन और सीआईएसफ ने की है. पटना जंक्शन की सुरक्षा में कहीं-कहीं चूक भी दिखाई पड़ रही है. पटना जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या एक जहां पहले से यात्रियों के लिए मेटल डिटेक्टर और उनके सामानों की जांच के लिए मशीन लगी थी. वो मशीन अब खराब हो चुकी है जिसकी वजह से यात्रियों के सामानों और यात्रियों की चेकिंग आरपीएफ और जीआरपी कर रही है.

पुलिस की टीम करेगी सुरक्षा व्यवस्था: वहीं राजधानी पटना के गांधी मैदान में 15 अगस्त यानी स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर झंडोतोलन किया जायेगा जिसके लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर दिये गये हैं. गांधी मैदान में बाहरी लोगों की इंट्री पर पूर्ण रूप से अभी प्रतिबंध है. गांधी मैदान की सुरक्षा के लिए चारों ओर डॉग स्क्वायड की टीम लगातार जांच पड़ताल में जुटी है.

यह भी पढ़ें -15 अगस्त पर प्रभारी मंत्री की जगह कमिश्नर और डीएम करेंगे झंडोत्तोलन, सचिवालय से पत्र जारी

बेउर जेल की सुरक्षा व्यवस्था: 15 अगस्त के दिन बिहार पुलिस की विभिन्न बटालियन और केंद्रीय पुलिस की बटालियन झंडोतोलन के समय सलामी देगी. झंडे की सलामी के लिए टीम लगातार अभ्यास कर रही है. राजधानी पटना के बेउर जेल में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सुरक्षा के चाक-चौबंद व्यवस्था किया गया है. जिसके मद्देनजर बेऊर जेल के बाहरी सुरक्षा की कमान बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस के अतिरिक्त जवानों को सौंपी गई है. यह जवान जेल के अंदर और बाहरी सुरक्षा पर तैनात कर दिये जाएंगे.

Last Updated : Aug 12, 2022, 9:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details