बिहार

bihar

ETV Bharat / state

तेजस्‍वी यादव बोले- सुशील मोदी को तो बीजेपी ने ही लगा दिया किनारे

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा सुशील कुमार मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि बीजेपी ने उन्हें दरकिनार कर दिया है. इसलिए वो इस तरह का बयान देकर मीडिया में बने रहना चाहते हैं. मधुबनी कांड के पीछे बीजेपी विधायक की भूमिका रही है.

Tejashwi Yadav
Tejashwi Yadav

By

Published : Apr 13, 2021, 2:19 PM IST

Updated : Apr 13, 2021, 3:07 PM IST

पटना:नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बीजेपी सांसद और पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी की तरफ से लगाए आरोपों पर जवाब दिया है. उन्होंने कहा कि सुशील मोदी को उनकी खुद की पार्टी नहीं पूछ रहीं है.

'सुशील कुमार मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि बीजेपी ने उन्हें दरकिनार कर दिया है. इसलिए वो इस तरह का बयान देकर मीडिया में बने रहना चाहते हैं. मधुबनी कांड के पीछे बीजेपी विधायक की भूमिका रही है. इस मामले में अब तक के बीजेपी नेताओं के ऊपर कोई कार्रवाई नहीं की गई. खुद पीड़ित परिवार के लोग बयान दे रहे हैं: तेजस्वी यादव, नेता प्रतिपक्ष

देखें रिपोर्ट...

ये भी पढ़ें:चैत्र नवरात्र 2021 : नवरात्रि में घोड़े पर सवार होकर आ रही हैं माता रानी, पूरे नौ दिन रहेंगे नवरात्र

दिल्ली से पटना पहुंचे तेजस्वी यादव ने कहा है कि चुनाव आयोग अब बीजेपी मीडिया सेल की तौर पर काम कर रहा है. हकीकत यह है कि चुनाव आयोग अब भाजपा आयोग बनकर रह गया है. जिस तरह एक तरफा कार्रवाई की जा रही है. वह इस बात का प्रमाण है.

ये भी पढ़ें:कोरोना का कहर- देश के इन राज्यों में सबसे ज्यादा संक्रमण

सुशील कुमार मोदी का तेजस्वी पर आरोप
मधुबनी हत्याकांड पर जारी विवाद के बीच शुक्रवार को राज्यसभा सांसद और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर गंभीर आरोप लगाया था. उन्होंने कहा है कि मोहम्मदपुर हत्याकांड के असली साजिशकर्ता राजेश यादव को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का संरक्षण प्राप्त है. नेता प्रतिपक्ष बताएं कि यह राजेश यादव कौन है? क्या इसी राजेश यादव के साथ नेता प्रतिपक्ष महमदपुर नहीं गए थे?

Last Updated : Apr 13, 2021, 3:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details