पटनाःस्वतंत्रता दिवस(Independence Day) के मौके पर भी राजद में नाराजगी देखी गई. देश के 75वें स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर राजद कार्यालय (RJD Office) में झंडोतोलन होना था, लेकिन प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह (Jagadanand Singh) पहुंचे ही नहीं. प्रदेश अध्यक्ष की गैर मौजूदगी में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने पार्टी कार्यालय में झंडा फहराया और शुभकामनाएं दी.
इसे भी पढ़ें-स्कूल का प्रिंसिपल बनने के लिए पास करना होगा EXAM, गांधी मैदान से CM नीतीश ने कर दिया ऐलान
"समस्त राज्यवासियों को मैं स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देता हूं. देश की आजादी के 75 साल बीत गए लेकिन देश को गरीबी से छुटकारा नहीं मिली है. गरीबी और अशिक्षा को दूर करने के लिए हमें संकल्प लेना होगा."-तेजस्वी यादव, नेता प्रतिपक्ष
ऐसा पहली बार हुआ है कि राजद कार्यालय में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष के अलावा दूसरे ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर झंडा फहराया है. सालों से प्रदेश अध्यक्ष को ही इसका अधिकार रहा है. लेकिन इस बार नाराजगी की वजह से जगदानंद सिंह बीते दिनों से पार्टी कार्यालय नहीं आ रहे हैं.
इसे भी पढ़ें- 75वां स्वतंत्रता दिवस: गांधी मैदान से बोले CM नीतीश- न्याय के साथ हो रहा विकास
बीते दिनों में राजद नेता और लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव के द्वारा दिए गए अमर्यादित बयान को लेकर जगदानंद सिंह नाराज चल रहे हैं. पिछले कई कार्यक्रमों से भी उन्होंने दूरी दिखाई है. आज स्वतंत्रता दिवस के मौके पर भी वे पार्टी कार्यलाय से नदारद रहे.
प्रदेश अध्यक्ष के अनुपस्थित रहने के कारण नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने 10 सर्कुलर रोड स्थित राबड़ी आवास और 1 पोलो रोड में अपने सरकारी आवास में झंडा फहराने के बाद पार्टी कार्यालय में झंडोतोलन किया. इसके बाद उन्होंने बिहारवासियों को आजादी दिवस की शुभकामनाएं भी दी.