पटना:नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव(Leader of Opposition Tejashwi Yadav) ने वैशाली में जहरीली शराब से मौत (Death Due to Alcohol in Vaishali) को लेकर बिहार सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने सीएम नीतीश कुमार पर निशाना (Tejashwi Yadav Attack on Nitish Kumar) साधते हुए कहा कि खुद जेडीयू के नेता और उनकी सहयोगी पार्टी बीजेपी के नेता भी शराब माफिया को संरक्षण देने का आरोप लगा रहे हैं.
ये भी पढ़ें:वैशाली में तीन की संदिग्ध मौत पर BJP-RJD के एक सुर- 'दबाव बना रही पुलिस.. शराब माफिया से है सांठ-गांठ'
आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में प्रशासनिक अराजकता फैल चुकी है. शिक्षा और स्वास्थ्य व्यवस्था चौपट है. विधि-व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है. थाना-ब्लॉक में बिना रिश्वत दिए कोई काम नहीं होता है. भ्रष्टाचार चरम पर है. छात्र-शिक्षक, किसान-मजदूर, युवा-बेरोजगार, संविदाकर्मी सब त्रस्त है. आम जनता त्राहिमाम कर रही है. तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार को बर्बाद करने पर तुली नीतीश कुमार की सरकार का येन-केन-प्राकरेण बस कुर्सी से चिपके रहना ही प्रथम और अंतिम उद्देश्य है.
नेता प्रतिपक्ष ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, 'कल वैशाली में जहरीली शराब से 3 मौत। अनेक बीमार. JDU सांसद ही शराब बिकवाते है- JDU MLA. JDU के माफ़िया नेताओं को सरकार बचाती है- BJP नेता. पुलिस के संरक्षण में ही शराब की तस्करी होती है- BJP प्रदेश अध्यक्ष. अफसर किसी की नहीं सुनते- JDU मंत्री. BJP के सभी मंत्री भ्रष्ट है- BJP MLA.'