पटना: राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव आज 21 दिसंबर को दिल्ली से पटना लौट आये. पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए तेजस्वी यादव ने ED द्वारा समन दिये जाने पर केंद्र सरकार पर हमला किया. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार एजेंसी का दुरुपयोग कर रही है. अगली लोकसभा चुनाव से पहले तक यह लगातार करती रहेगी. उन्होंने कहा कि एजेंसी वाले का इसमें दोष नहीं है, वो तो इशारे पर काम कर रही हैं.
"हमें जब-जब ED ने बुलाया, सीबीआई ने बुलाया, कोई भी जांच एजेंसी बुलाती है तो हम जाते रहते हैं. हमने तो पहले ही आप लोगों से कह दिया था कि पांच राज्य का चुनाव होने के बाद देखिएगा. विपक्ष में कितने लोग होंगे जिन्हें ईडी और सीबीआई का नोटिस मिलेगा. वह हो रहा है. आज केजरीवाल जी को बुलाया गया था."- तेजस्वी यादव, उपमुख्यमंत्री
बैठक में सब बढ़िया रहाः तेजस्वी यादव ने इंडिया गठबंधन की बैठक को सफल बताया. कहा कि प्रेस कॉन्फ्रेंस में हम लोगों ने कह दिया था कि कोई एक आदमी जाकर ब्रीफ कर दीजिए और वैसा ही हुआ. तेजस्वी यादव ने कहा कि इंडिया गठबंधन की जो बैठक हुई उसमें सब सकारात्मक रहा. आपस में सब लोग बैठे, बातचीत हुई और जो हम लोग चाहते थे उसे बैठक में हुआ.
मीडिया पर हमलाः तेजस्वी यादव ने बैठक में मनमुटाव की खबर को गलत बताते हुए कहा कि कुछ मीडिया के लोग ऐसे हैं जो कुछ से कुछ खबर चलाने लगे. जो लोग इस बैठक को लेकर कुछ से कुछ बोलते हैं उन्हें हम कहना चाहते हैं कि देखिए आगे-आगे क्या होता है. समय आएगा सब कुछ साफ हो जाएगा. जो लोग इस बैठक को लेकर कुछ से कुछ खबर चलाएं हैं उन्हें भी हम कहना चाहते हैं कि वह पहले उसे बातों को समझें. वैसे जो बात वह कह रहे थे या जो चलाया जा रहा था उसको देखकर हमें हंसी आ रही थी.