पटना: बिहार में शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया (Teacher Recruitment Process in Bihar) की शुरुआत फिर से हुई है. लगभग पूरे राज्य में 32 हजार से ज्यादा शिक्षक अभ्यर्थियों को 30 जुलाई को नियोजन पत्र देने का रास्ता साफ हो गया है. इस प्रक्रिया में छठे चरण के अंतर्गत हाईस्कूल शिक्षक के अभ्यर्थियों को नियोजन पत्र दी जाएगी. शिक्षा विभाग ने अपने स्तर से इसकी अधिसूचना जारी कर दी है. पटना उच्च न्यायालय ने शिक्षा विभाग को शिक्षकों की (Patna high Court On Teacher Employement) जल्द से जल्द नियुक्ति के लिए जमकर फटकार लगाई थी. इसी आदेश को मानते हुए शिक्षा विभाग ने फिर से नियोजन प्रक्रिया की शुरुआत करने की बात दोहराई है.
ये भी पढ़ें: लगभग 400 नियोजन इकाइयों के लिए शिक्षा विभाग ने जारी की तारीख, इस दिन होगी चौथे राउंड की काउंसलिंग
हाईकोर्ट ने लगाया फटकार: बता दें कि शिक्षा विभाग के द्वारा इतनी जल्दबाजी में नियुक्ति की प्रक्रिया का कार्यान्वन किया जा रहा है, क्योंकि यह नियुक्ति पटना हाईकोर्ट के आदेश के आलोक में किया जा रहा है. बता दें कि हाईकोर्ट ने 26 सितंबर 2019 के पहले B.Ed पास कर चुके अभ्यर्थियों को नियोजन प्रकिया में शामिल होने का आदेश दिया था. मिली जानकारी के अनुसार छठे चरण की नियुक्ति प्रकिया पूरी होने के बाद शिक्षा विभाग सातवें चरण की नियुक्ति प्रकिया शुरू करेगी.