पटना:बिहार विधानसभा की दो सीटों पर उपचुनाव (By-elections) हो रहे हैं. तारापुर और कुशेश्वरस्थान (Tarapur and Kusheshwarsthan) दोनों सीटें जेडीयू विधायक के निधन से खाली हुई है. एक तरफ जहां सत्ताधारी जेडीयू (JUD) अपनी दोनों सीटों को बचाने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है. वहीं मुख्य विपक्षी दल आरजेडी (RJD) की कोशिश है कि दोनों सीटों पर जीत हासिल की जाए. उधर एलजेपी (LJP) में टूट के बादचिराग पासवान (Chirag Paswan) भी दमखम दिखा रहे हैं. उनके लिए ये उपचुनाव इसलिए भी अहम हो जाता है, क्योंकि तारापुर विधानसभा क्षेत्र उनके संसदीय क्षेत्र के तहत ही आता है.
ये भी पढ़ें:तारापुर उपचुनाव: अपने ही संसदीय क्षेत्र में दांव पर है चिराग पासवान की प्रतिष्ठा
तारापुर विधानसभा सीट चिराग पासवान के जमुई संसदीय क्षेत्र में आती है, लिहाजा यह सीट चिराग के लिए प्रतिष्ठा का विषय बन गई है. बड़ा सवाल यही है कि क्या उप चुनाव में चिराग अपनी प्रतिष्ठा बचा पायेंगे या अपने संसदीय क्षेत्र में ही औंधे मुंह गिरेंगे. उनके चाचा और केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस (Pashsupati Paras) खुलकर सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के साथ खड़े हैं. वे तारापुर में भी जेडीयू कैंडिडेट के पक्ष में चुनाव प्रचार करेंगे. एलजेपी (रामविलास) का दावा है कि वह दोनों सीटों पर जीत दर्ज करेगी.
प्रवक्ता चंदन सिंह ने कहा कि कुशेश्वरस्थान और तारापुर में हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान दिन-रात मेहनत कर रहे हैं. पार्टी के नेता और कार्यकर्ता विधानसभा क्षेत्र के हर गांव, हर प्रखंड यहां तक कि गांव के हर घर को टच कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि हमारा पहले से ही एक बूथ दस यूथ कार्यक्रम चल रहा था. हमारे कार्यकर्ताओं और नेता पूरी शिद्दत के साथ चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं. हमारा विजन डॉक्यूमेंट बिहारी फर्स्ट बिहार फर्स्ट है.