पटना:राजधानी में आए दिन ऐसे-ऐसे पोस्टर लगाए जाते हैं, जो सियासत में हलचल पैदा कर देता है. पोस्टर से नए अटकलों का बाजार भी गरमा जाता है. ऐसा ही एक और पोस्टर पटना के इनकम टैक्स गोलंबर में लगाया गया है. बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री व राज्यसभा सांसद सुशील मोदीके पोस्टर ने एक बार फिर से चर्चाओं का बाजार गर्म कर दिया है. क्योंकि इसमें उन्हें बीजेपी का संकटमोचक बताया गया है.
'भाजपा के संकटमोचक सुशील मोदी': बिहार की राजनीति में इन दिनों सब कुछ ठीक-ठाक नहीं चल रहा है. राजनीतिक उलटफेर की संभावना बनी हुई है. इन सब के बीच भाजपा कार्यकर्ताओं की ओर से 5 जनवरी को सुशील मोदी का जन्मदिन बड़े ही उत्साह से मनाने की तैयारी की जा रही है. राजधानी पटना शहर में भाजपा कार्यकर्ताओं ने कई पोस्टर लगाए हैं.
पटना में लगा पोस्टर: भाजपा नेता और राज्यसभा सांसद सुशील मोदी बिहार भाजपा के कद्दावर नेताओं में गिने जाते हैं. फिलहाल सुशील मोदी को संगठन में जगह नहीं मिली है, बावजूद इसके समर्थक सुशील मोदी को संकटमोचक मानते हैं. सुशील मोदी, जेपी आंदोलन के कोख से निकले हैं और बिहार बीजेपी को यहां तक लाने में उनकी भूमिका अहम है.
बीजेपी में बदलाव के संकेत तो नहीं?: संकट की स्थिति में सुशील मोदी फ्रंट फुट पर आते हैं और राजनीतिक दाव से सबको चौंका देते हैं. जब नीतीश कुमार ने एक साल पहले एनडीए छोड़ा था तब सुशील मोदी आगे आए थे और मोर्चा संभाला था. सुशील मोदी को बिहार बीजेपी के संगठन में कोई पद फिलहाल नहीं दिया गया है है लेकिन वह राज्यसभा सांसद हैं और बिहार की राजनीति को अपने हिसाब से मोड़ने की कोशिश करते हैं.