पटनाः 25 फरवरी को बिहार का अगला बजट पेश होगा. वित्त मंत्री सुशील कुमार मोदी ने बजट के पहले पशु एवं मत्स्य विभाग के अधिकारियों और किसानों के साथ चर्चा की.
विशेषज्ञों के साथ की बैठक
उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी 25 फरवरी को बिहार विधानसभा में बजट पेश करेंगे. बजट की तैयारी के लिए मोदी एक-एक कर कई क्षेत्रों के विशेषज्ञों के साथ बैठक कर रहे हैं. इस सिलसिले में मंगलवार को उन्होंने पशुपालक और अधिकारियों के साथ बैठक की.
अधिकारियों के साथ विस्तार से चर्चा
बैठक में पशु एवं मत्स्य विभाग के अधिकारियों के साथ-साथ किसान भी मौजूद रहे. सुशील कुमार मोदी ने कहा कि 2005 से सरकार हर बजट के पहले विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञों से बैठक कर बजट पेश करती आ रही है. उन्होंने पशु एवं मत्स्य विभाग के अधिकारियों के साथ-साथ इस क्षेत्र से जुड़े लोगों से भी बजट के बारे में विस्तार से चर्चा की. खासतौर पर पशु पालक मत्स्य पालक और मुर्गी पालक किसानों से क्षेत्र और व्यवसाय के विकास के बारे में कई बातें जानी.
वित्त विभाग के प्रधान सचिव भी रहे मौजूद
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार बजट में इस क्षेत्र से जुड़े विकास कार्यों को जोड़ने की पूरी कोशिश करेगी. अगर किन्हीं कारणों से इन्हें बजट में नहीं जोड़ा गया तो सरकार के जरिए विभिन्न योजनाओं से इन क्षेत्र के किसानों को लाभ पहुंचाया जाएगा. बैठक में वित्त विभाग के प्रधान सचिव डॉ सिद्धार्थ और पशु एवं मत्स्य विभाग के प्रधान सचिव डॉक्टर विजयालक्ष्मी मौजूद थे.