बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दिल्ली हिंसा पर बोले तारिक अनवर- केंद्र की BJP सरकार ने दंगाइयों को भड़काया, इसलिए हुआ बड़ा दंगा

दिल्ली दंगों पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता तारिक अनवर ने बीजेपी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि बीजेपी से लगातार भड़काऊ बयान जारी होते हैं. इसके चलते ये दंगा हुआ है.

तारिक अनवर
तारिक अनवर

By

Published : Feb 28, 2020, 5:55 PM IST

नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली में भीषण दंगा भड़का हुआ है. वहीं, 40 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है, जिसमें पुलिस अफसर से लेकर आईबी अफसर तक शामिल हैं. पूरे मामले पर पूर्व केंद्रीय मंत्री और बिहार कांग्रेस के वरिष्ठ नेता तारिक अनवर ने आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्र सरकार और बीजेपी ने दंगाइयों को भड़काने और प्रोत्साहित करने का काम किया है. इसके चलते इतनी भीषण हिंसा हुई.

तारिक अनवर ने कहा कि पुलिस प्रशासन और केंद्र सरकार अभी भी अच्छे से हस्तक्षेप नहीं कर रही है. दिल्ली में अभी भी हालात बेकाबू हैं. जनता का विश्वास केंद्र सरकार पर से पूरी तरह से उठ चुका है. चाहे कोई भी नेता हो या कोई भी व्यक्ति, किसी भी जाति का हो, अगर वह दोषी है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए. हिंसा को रोकने में केंद्र सरकार पूरी तरह नाकाम साबित हुई है.

दिल्ली से शशांक की रिपोर्ट

कांग्रेस कमेटी का लक्ष्य
वहीं कांग्रेस ने एक कमेटी का गठन किया है जो दिल्ली में दंगा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करेगी. वहां हालात का जायजा लेगी और रिपोर्ट कांग्रेस की कार्यकारी अध्यक्ष सोनिया गांधी को सौपेगी. उस कमेटी के सदस्य तारिक अनवर भी हैं. इसपर तारिक अनवर ने कहा कि हम लोग दिल्ली में जहां जहां हिंसा हुई है वहां पर जाएंगे. लोगों से बातचीत करेंगे, एक रिपोर्ट बनाएंगे और उसे कांग्रेस की कार्यकारी अध्यक्ष सोनिया गांधी जी को सौंपेंगे, इस कमेटी का गठन होने का लक्ष्य एक ही है की दिल्ली में सद्भावना को कायम रखना, भाईचारे को कायम रखना.

आरोप ये भी...
बीजेपी के भी कुछ नेताओं पर आरोप लगाया जा रहा है कि वह लोग भड़काऊ बयान देते हैं, जिसके चलते दिल्ली में दंगा भड़का है. वहीं आम आदमी पार्टी के पार्षद रहे तारिक हुसैन के घर के छत से पेट्रोल बम, एसिड, पत्थर इत्यादि बरामद हुए हैं. दंगा भड़काने और एक आईबी अफसर की हत्या का आरोप भी उनपर है. उनको तत्काल आम आदमी पार्टी से बाहर कर दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details