पटनाः बिहार में लगातार राजद और जदयू के बीच पोस्टर वार जारी है. इसी क्रम में जदयू ने एक और पोस्टर जारी किया है. जिसमें तेजस्वी यादव को कुर्सी पर बैठे दिखाया गया है. इसके साथ ही कई स्लोगन भी लिखे गए हैं. इसको लेकर राजद नेता विजय प्रकाश ने तंज कसा है.
राजद नेता ने कहा कि जदयू अनर्गल अलाप कर रहा है. उन्होंने कहा कि हम विपक्ष में है और हमें सवाल पूछने का हक है. लेकिन जदयू को किसी भी तरह के सवाल पूछने का हक नहीं है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने महागठबंधन से धोखा कर सत्ता में आए हैं. वह बिहार में क्या-क्या काम किए हैं, निश्चित तौर पर विपक्ष और जनता जानना चाहता है.
पटना से ईटीवी भारत के लिए कुंदन की रिपोर्ट 'सता रहा सत्ता से जाने का डर'
विजय प्रकाश ने कहा की जदयू को सत्ता से जाने का डर सताने लगा है. यही कारण है कि जदयू तरह-तरह की बयानबाजी कर पोस्टर लगा रही हैं. राज्य की जनता सब देख रही है कि किस तरह से यह आरएसएस के गोद में जाकर बैठे है. इनके सत्ता काल में बिहार में क्या-क्या हुआ ? निश्चित तौर पर राज्य की जनता जानती है. राज्य की जनता इन्हें 1 मिनट भी बर्दाश्त करने के लिए तैयार नहीं है.
जदयू की ओर से जारी किया गया पोस्टर 'तेजस्वी होंगे बिहार के मुख्यमंत्री'
विजय प्रकाश ने दावा किया कि अगले चुनाव में राज्य की जनता इन्हें सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाएगी. क्योंकि उन्होंने बिहार को किस तरह बदहाल किया है, वह राज्य की जनता देख रही है. उन्होंने कहा कि इस बार तेजस्वी यादव बिहार के मुख्यमंत्री होंगे. राज्य की जनता उन्हें गद्दी पर बैठाना चाहती है.