पटना: बिहार में बाढ़ ने कहर बरपाया है. लाखों लोग बेघर हो गए हैं. इस बाबत, जाप संरक्षक पप्पू यादव ने सरकार पर जमकर निशाना साधते हुए फरक्का बांध तोड़ने की मांग की है. उन्होंने कहा कि अगर ये बांध नहीं तोड़ा गया, तो एक दिन बिहार की 11 करोड़ 30 लाख जनता सोती रह जाएगी और बिहार में प्रलय आ जाएगी. इसकी जिम्मेदार सरकार और विपक्ष होगा.
पप्पू यादव ने कहा कि मुजफ्फरपुर और मोतिहारी में 20 दिन पहले जो बांध टूटा उस पर सरकार ने कोई जिम्मेदारी तय नहीं की गई, कोई एफआईआर नहीं हुई. ठेकेदार पर कोई कार्रवाई नहीं की गई क्योंकि सरकार की मिलीभगत थी.
बिहार के भविष्य के लिए...
पूर्व सांसद ने कहा, 'ये आरोप सीधा पप्पू यादव का है कि सरकार गंभीर नहीं है. मैं उम्मीद करता हूं कि मुख्यमंत्री जी जिन बांधों की आयु खत्म हो गई है. उसे नष्ट करेंगे. इसी में बिहार का भविष्य है.'
सरकार से की ऋण माफी की मांग
पप्पू यादव ने कहा कि बाढ़ पीड़ितों का ऋण माफ किया जाए. साथ ही सरकार सभी परिवारों को 25 हजार रुपया और 20 क्विंटल अनाज देने की घोषणा करे. वहीं, पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए पप्पू यादव ने कहा कि चमकी बुखार से मरे बिहार के लोग, बाढ़ से तबाह हो बिहार की जनता, लेकिन जब वोट की बारी आती है तो वोट गिरे नरेंद्र मोदी को. इस बाबत पीएम को इतना भी समय नहीं मिलता कि वो बिहार की जनता के लिए एक ट्वीट कर सकें.