पटना:बिहार विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा (Assembly Speaker Vijay Sinha) ने विधानसभा में नए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग हॉल का उद्घाटन किया. बता दें कि कोरोना संक्रमण काल में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग हॉल से विधानसभा की गतिविधियों का संचालन किया जाएगा.
विधानसभा की कमेटियों की बैठक भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग हॉल से विधानसभा अध्यक्ष करेंगे. उन्होंने कहा कि नयी टेक्नोलॉजी का प्रयोग कर विधानसभा का कार्य सुचारू ढंग से संचालित करने की कोशिश हो रही है. इसमें आगे और सुधार होगा.
यह भी पढ़ें- दिल्ली में बिहार को मिला एक और ठिकाना, CM नीतीश ने किया 'बिहार सदन' का उद्घाटन
लंबे समय तक बंद रहा विधानसभा
कोरोना संक्रमण (Corona Infection) के दौर में विधानसभा लंबे समय तक बंद रहा है. सभी तरह की गतिविधियां ठप रही हैं. अब गतिविधियों में तेजी आए, इसके लिए विधानसभा अध्यक्ष ने नए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग हॉल का उद्घाटन किया.
'नए कॉन्फ्रेंसिंग हॉल के माध्यम से विधानसभा की गतिविधियों को संचालित किया जाएगा. कमेटियों की बैठकें भी होंगी. कार्य किसी तरह से प्रभावित ना हो, इसकी कोशिश हो रही है.'-विजय सिन्हा, विधानसभा अध्यक्ष
रिपोर्ट के आधार पर होगा फैसला
पिछले सत्र में जिस प्रकार से हंगामा और मारपीट की घटना की जांच रिपोर्ट को लेकर विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा ने कहा कि आचार समिति उस मामले को देख रही है. रिपोर्ट के आधार पर फैसला होगा.
यह भी पढ़ें- उद्घाटन से पहले ही जर्जर हुआ 243 करोड़ की लागत से बना गंगा रिसर्च सेंटर, गंगा पर होना है शोध