बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Patna News: बालगृह में बालक-लड़कियों को आत्मनिर्भर बनाने की पहल, स्पा और ब्यूटीशियन की दी जाएगी ट्रेनिंग

पटना के बालगृह में बालक-बालिकाओं को आत्मनिर्भर बनाने की पहल की जा रही है. समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित बाल गृह के अपना घर में प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन किया गया. जिसमें ब्यूटी पार्लर के विभिन्न गुर सिखाए जाएंगे. इसकी शुरुआत 15 अक्टूबर से हो रही है. पढ़ें पूरी खबर..

पटना के बाल गृह स्पा और ब्यूटीशियन की ट्रेनिंग
पटना के बाल गृह स्पा और ब्यूटीशियन की ट्रेनिंग

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 6, 2023, 9:37 PM IST

पटना में कौशल विकास केंद्र का उद्घाटन

पटना:राजधानी पटना के बालगृह में बालक-बालिकाओं को हुनरमंद बनाया जा रहा है. इसके लिए स्पा और ब्यूटीशियन के विभिन्न गुर सिखाए जा रहे है. गुरुवार को पटना के पुनाइचाक स्थित बाल गृह अपना घर कैंपस में समाज कल्याण विभाग के मंत्री मदन साहनी ने कौशल विकास केंद्र का उद्घाटन किया.

ये भी पढ़ें:पटनाः राज्य स्तर पर हुआ बाल दरबार का आयोजन, बच्चों ने समाज कल्याण विभाग को दिए सुझाव


पटना के बाल गृह स्पा और ब्यूटीशियन की ट्रेनिंग: समाज कल्याण विभाग के सचिव प्रेम सिंह मीणा ने बताया कि 15 अक्टूबर से दुर्गा पूजा की शुरुआत हो रही है. नव सृजन मिशन के तहत ब्यूटिशियन कोर्स के पहले बैच के लिए 20 बालक बालिकाओं का चयन किया गया. उन्होंने बताया कि बिहार के बाल गृह संस्थानों में रह रहे 16 वर्ष से अधिक उम्र के बालक-बालिकाओं के लिए नव सृजन मिशन के अंतर्गत तकनिकी एवं व्यावसायिक शिक्षा प्रदान की जाएगी. जिससे बच्चे भविष्य में स्वरोजगार अथवा प्लेसमेंट के जरिए अपना जीवन बेहतर कर सकें.

तीन महीना की होगी ट्रेंनिंग:स्पा और ब्यूटीशियन की ट्रेनिंग में मुख्य रूप से ब्राइडल मेकअप, पार्टी मेकअप, फेशियल, वैक्स, थ्रेडिंग की ट्रेनिंग दी जाएगी. इसके साथ ही हेयर कट, सारी वेयरिंग भी सिखाई जाएगी. जिनकी ट्रेनिंग 3 महीनों में खत्म हो जाएगी. प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद सर्टिफिकेट दी जाएगी और प्लेसमेंट भी यहीं से दी जाएगी.

240 बालक-बालिकाओं को दी जाएगी ट्रेनिंग:उन्होंने बताया कि यह ट्रेनिंग सेंटर राज्य बाल संरक्षण समिति, समाज कल्याण विभाग, बिहार सरकार द्वारा संपोषित एवं बिहार कौशल विकास मिशन से संबद्ध राजेंद्र शिक्षा एवं समाज कल्याण संस्थान के द्वारा संचालित की जा रही है. प्रथम वर्ष में 240 बालक-बालिकाओं को ट्रेनिंग करने का लक्ष्य रखा गया है.

"पटना के पुनाइचक स्थित बाल गृह अपना घर कैंपस में समाज कल्याण विभाग के मंत्री मदन साहनी ने कौशल विकास केंद्र का उद्घाटन किया. 15 अक्टूबर से बालगृह के बालक-बालिकाओं को 240 स्पा और ब्यूटीशियन की ट्रेनिंग दी जाएगी. इसके लिए 20 बालक बालिकाओं का चयन किया गया."- प्रेम सिंह मीणा, सचिव, समाज कल्याण विभाग

ABOUT THE AUTHOR

...view details