बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेरहम दुकानदार: 10 रुपये के लिए बच्चे की पिटाई, सिर में गहरी चोट लगने से मानसिक हालत खराब

साईकिल पंचर बनाई का शुल्क कम देने पर दुकानदार ने चोर बता किशोर की बुरी तरह पिटाई कर दी. सिर में गहरी चोट लगने से किशोर की मानसिक हालत खराब हो गई है. इस मामले को लेकर पीड़ित के पिता ने प्राथमिकी दर्ज कराई है.

masaurhi
10 रुपये के लिए बच्चे की पिटाई

By

Published : Jun 16, 2021, 11:07 PM IST

मसौढ़ी: मसौढ़ी (Masaurhi) के धनरुआ थाना के कोसुत गांव में एक साईकिल दुकान में पंचर बनाने के बाद ग्राहक द्वारा कम पैसा दिए जाने पर विकलांग दुकानदार ने पहले तो उसके साथ खूब बकझक की. उसके बाद चोर-चोर का शोर मचा ग्रामीणों से उसकीबुरी तरह पिटाई करवा दी.

ये भी पढ़ें...पूर्णिया: लाइन बाजार बना फर्जी अस्पतालों का अड्डा, चोरी-छिपे अस्पतालों में चल रहा कोविड मरीजों का इलाज

पिटाई से चली गई याददाश्त
ग्रामीणों की पिटाई से 15 वर्षीय किशोर थाना के चंदाच गांव निवासी वेद प्रकाश के पुत्र फंटूस कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया. उसके पिता का कहना था कि उक्त घटना के बाद उसके पुत्र की याददाश्त चली गई है और वह मानसिक रूप से बीमार हो गया है.

इस संबंध में फंटूस के पिता ने आरोपी साईकिल दुकानदार के अलावा गांव के नंदा महतो, रोहित पासवान समेत अन्य अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है. घटना एक सप्ताह पूर्व की है.

ये भी पढ़ें...VIDEO: मोबाइल चोरी करते पकड़ाया चोर, ग्रामीणों ने बिजली के पोल से बांधकर पीटा

अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज
मिली जानकारी के मुताबिक घटना के दिन फंटूस कुमार अपनी साईकिल से कोसुत गया था. इस दौरान उसकी साईकिल पंचर हो गई. बाद में उसे बनाने पास स्थित एक साईकिल दुकान पर गया और पंचर बनवाया.

इसके बाद दुकानदार ने उससे पंचर बनाई शुल्क के रूप में 40 रूपए की मांग की लेकिन फंटूस उसे 30 रूपए ही दे रहा था. बस इसी बात को लेकर दोनों में बकझक हो गई और साईकिल दुकानदार ने मामले को तूल दे दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details