पटना:पुलिस मुख्यालय ने पत्र जारी कर बताया कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर वीरता का परिचय देने वाले पुलिस पदाधिकारियों और कर्मियों को 51-51 हजार रुपये से पुरस्कृत किया जाएगा. बता दें हर साल स्वतंत्रा दिवस और गणतंत्र दिवस के अवसर पर अच्छा कार्य करने वाले पुलिस अधिकारियों और कर्मियों को बिहार सरकार की तरफ से झंडोत्तोलन के समय सम्मानित किया जाता है.
पटना: स्वतंत्रता दिवस के मौके पर 7 पुलिसकर्मियों को किया जाएगा सम्मानित
पटना में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सात पुलिसकर्मियों को 51 हजार रुपये से पुरस्कृत किया जाएगा. पुलिस मुख्यालय ने इसको लेकर पत्र जारी कर दिया है.
7 पुलिस पदाधिकारी को सम्मान
इस साल कुल 7 पुलिस पदाधिकारी और कर्मियों को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पुरस्कृत किया जाएगा. इसमें अलय वत्स पुलिस निरीक्षक विशेष कार्य बल पटना, अंजनी कुमार सिंह पुलिस निरीक्षक वैशाली, किशोरी चौधरी पुलिस अवर निरीक्षक, अशोक कुमार पुलिस अवर निरीक्षक, रुपेश वर्मा पुलिस अवर निरीक्षक, कुंदन कुमार ओझा सहायक अवर निरीक्षक और धीरज छापा हवलदार विशेष कार्य बल को समानित किया जाएगा.
एडीजी मुख्यालय ने दी बधाई
एडीजी मुख्यालय जितेंद्र कुमार ने सभी पुलिस कर्मियों का हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि प्रत्येक वर्ष गणतंत्र दिवस के अवसर पर बिहार सरकार की ओर से वीरता का परिचय देने वाले पुलिस पदाधिकारी और कर्मियों को 51000 रुपये से पुरस्कृत किया जाता है. इस वर्ष के लिए बिहार पुलिस के सात पदाधिकारियों का चयन किया गया है.