बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रामनवमी पर सुरक्षा चाक-चौबंद, SSP गरिमा मलिक खुद महावीर मंदिर में मौजूद

भक्तों को किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो, इसका खासा ध्यान रखा जा रहा है. कतार में लगे भक्त हाथों में नैवेद्यम और ध्वजा लिए भगवान श्री राम और हनुमान के जयकारे लगाते नजर आए.

एसएसपी गरिमा मलिक

By

Published : Apr 13, 2019, 8:26 AM IST

पटना: रामनवमी को लेकर पटना जंक्शन स्थित महावीर मंदिर में हजारों की तादाद में श्रद्धालु उमड़ रहे हैं. मंदिर प्रांगण में शुक्रवार रात से ही लोगों का तांता लगा हुआ है. लोग कतार में लगकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं. इसी बीच पटना एसएसपी गरिमा मलिक देर रात सुरक्षा व्यवस्था का मुआयना लेने के लिए महावीर मंदिर पहुंची.

पुलिस बल मुस्तैद
सुरक्षा के बारे में एसएसपी गरिमा मलिक ने ईटीवी भारत को बताया कि महावीर मंदिर के आसपास महिला और पुरुष पुलिस बल की तैनाती की गई है. इसके साथ ही क्यूआरटी की टीम लगातार आसपास के इलाकों में गश्त लगा रही है. कतार में खड़ी महिलाओं की सुरक्षा के मद्देनजर महिला पुलिस बलों को लगाया गया है.

जायजा लेने पहुंची एसएसपी

मंदिर कमेटी से मिल रहा सहयोग
एसएसपी ने यह भी बताया कि सुरक्षा बरकरार रखने के लिए पटना पुलिस को मंदिर कमेटी के लोगों से भरपूर सहयोग मिल रहा है. भक्तों को किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो, इसका खासा ध्यान रखा जा रहा है.

जमकर लगे जय श्री राम के जयकारे
दर्शन के लिए महिला और पुरुष श्रद्धालुओं की अलग-अलग लाइन बनाई गई है. श्रद्धालुओं की भीड़ इतनी ज्यादा है कि पुरुष भक्तों की कतार रात तक जीपीओ गोलंबर पार्क आर ब्लॉक तक पहुंच गई थी. कतार में लगे भक्त हाथों में नैवेद्यम और ध्वजा लिए भगवान श्री राम और हनुमान के जयकारे लगाते नजर आए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details