पटना: पटना नगर निगम के दैनिक सफाई कर्मियों ने एक बार फिर हड़ताल की चेतावनी दी है. सफाईकर्मियों का कहना है कि जब तक उनकी सभी शर्तों को मान नहीं लिया जाता, तब तक उनका आंदोलन तेजी से चलता रहेगा. वे आगामी 17 मार्च से साफ-सफाई का काम ठप रखेंगे.
दैनिक सफाईकर्मी यूनियन के नेता नंदकिशोर दास ने सरकार को 16 मार्च तक का डेडलाइन दिया है. उन्होंने कहा है कि अगर सरकार नहीं मानी तो 15 मार्च से वे अनिश्चितकालीन धरने पर चले जाएंगे. सफाईकर्मियों की इस चेतावनी के बाद प्रशासन चिंतित नजर आ रहा है.
सफाईकर्मियों के साथ खड़ा है नगर निगम
पटना नगर निगम के सशक्त स्थाई समिति के सदस्य डॉ. आशीष सिन्हा का कहना है कि नगर विकास विभाग के पत्र को लेकर सफाईकर्मियों के बीच भ्रम की स्थिति बनी हुई है. जिस वजह से दैनिक सफाईकर्मी बार-बार सफाई व्यवस्था ठप करके हड़ताल कर रहे हैं. डॉ आशीष सिन्हा ने बताया कि पटना नगर निगम के सफाईकर्मियों के साथ निगम प्रशासन कंधे से कंधा मिलाकर चल रहा है. मेयर भी उन्हें न्याय दिलाने के लिए प्रयास कर रही हैं.
ये भी पढ़ें:अजब-गजब बिहार: मृत शिक्षक को भी लगा दिया कॉपी मूल्यांकन में
पिछले हड़ताल के दौरान नारकीय हालात
बता दें कि पिछले दिनों आउटसोर्सिंग के खिलाफ पटना नगर निगम के 43,100 दैनिक सफाईकर्मी बीते 1 फरवरी से अनिश्चितकाल हड़ताल पर चले गए थे. उनकी हड़ताल 6 दिनों तक चली. जिससे शहर की सफाई व्यवस्था पूरी तरह से ठप हो गई. नगर निगम की पहल से उनकी हड़ताल खत्म हुई और नगर विकास विभाग ने उन्हें आश्वासन दिया कि 15 दिनों के अंदर उनकी सभी शर्तें मान ली जाएगी. लेकिन, अब तक कोई सुनवाई नहीं हुई है.