बिहार

bihar

ETV Bharat / state

प्रशांत किशोर बताएं बिहार में किसके लिए करेंगे काम- संजय मयूख

दिल्ली चुनाव के बाद प्रशांत किशोर बिहार चुनाव पर अपना ध्यान केंद्रित करेंगे. उनकी टीम ने पंचायत स्तर से सर्वे का काम शुरू कर दिया है. जिसको लेकर बीजेपी ने प्रशांत किशोर पर पलटवार किया है.

sanjay mayukh
संजय मयूख

By

Published : Feb 13, 2020, 4:35 PM IST

पटना:दिल्ली चुनाव के बाद चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर की नजरें बिहार चुनाव पर है. मिशन 2020 उनके टारगेट पर है. बीजेपी नेता और राष्ट्रीय मीडिया सह प्रभारी संजय मयूख ने प्रशांत किशोर पर पलटवार करते हुए पूछा है कि उन्हें बताना चाहिए कि बिहार में वह किसके लिए काम करेंगे.

पंचायत स्तर से सर्वे का काम शुरू
दिल्ली चुनाव के बाद प्रशांत किशोर बिहार चुनाव पर अपना ध्यान केंद्रित करेंगे. उनकी टीम ने पंचायत स्तर से सर्वे का काम शुरू कर दिया है. जिसको लेकर बीजेपी ने प्रशांत किशोर पर पलटवार किया है. संजय मयूख ने कहा कि प्रशांत किशोर की नीति, नीयत और नेता कौन होगा, इसको लेकर संशय की स्थिति बनी रहती है.

देखें ये रिपोर्ट

किसके लिए करेंगे काम?
संजय मयूख ने कहा है कि प्रशांत किशोर बताएं कि वह किसके लिए काम करेंगे. बिहार में नीतीश कुमार और सुशील मोदी के नेतृत्व में सरकार चल रही है. 2020 के चुनाव में भी राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की जीत होगी. प्रशांत किशोर को पहले यह बताना चाहिए कि इस चुवाव में उनकी भूमिका क्या होगी और वो किसके लिए काम करेंगे

ABOUT THE AUTHOR

...view details