पटना:बिहार बीजेपी के सभी प्रकोष्ठों के प्रभारी, संयोजक और सह संयोजक की नियुक्ति पूरी हो गई है. लोकसभा चुनाव 2024 और बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को साधने के लिए प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने अपनी टीम को अंतिम रूप दे दिया है. इस सूची में जातिगत वोट बैंक का पूरा ख्याल रखा गया है.
ये भी पढ़ें: Bihar BJP New Team : सवर्ण और अति पिछड़ा पर विश्वास, दूसरी जातियों के लिए सहयोगियों पर भरोसा, आंकड़े तो देखिए
देवेश कुमार होंगे सोशल मीडिया प्रभारी:मुख्यालय प्रभारी की ओर से जो सूची जारी की गई है, उसमें कुल 17 प्रकोष्ठ का गठन किया गया है. अंतिम सूची में लगभग 60 नेताओं को जगह दी गई है. विधान पार्षद देवेश कुमार को सोशल मीडिया का प्रभारी बनाया गया है. इससे पहले वह प्रदेश महामंत्री थे. वहीं अनमोल सोबित सोशल मीडिया के संयोजक होंगे.
किस प्रकोष्ठ के कौन होंगे प्रभारी?: कला एवं संस्कृति प्रकोष्ठ के प्रभारी कमलजीत सिंह होंगे. पंचायती राज प्रकोष्ठ के प्रभारी सुमन महासेठ, लघु उद्योग प्रकोष्ठ के प्रभारी शंभू नाथ केसरी, क्रीडा प्रकोष्ठ के प्रभारी अभय सिंह, सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रभारी विशाल सिंह, वाणिज्य प्रकोष्ठ के प्रभारी योगेंद्र शर्मा, बुनकर प्रकोष्ठ के प्रभारी दीपक पटवा, नगर निकाय प्रकोष्ठ के प्रभारी बेबी चंकी, पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ के संयोजक आशुतोष शाही, एनआरआई प्रकोष्ठ के प्रभारी आर अवस्थी, बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के प्रभारी दयानंद कुमार, विधि प्रकोष्ठ के प्रभारी अवधेश पांडे, आरटीआई सेल के संयोजक सतीश शर्मा, चिकित्सा प्रकोष्ठ के संयोजक मृणाल झा, महादलित प्रकोष्ठ के प्रभारी अजीत चौधरी और कॉल सेंटर के संयोजक नीरज गौतम होंगे.
कौन होंगे संयोजक?: इसके अलावा विधान पार्षद राजेंद्र गुप्ता को उत्तर बिहार का संयोजक बनाया गया है, घनश्याम ठाकुर सहसंयोजक की भूमिका में होंगे. वहीं विधान पार्षद अनिल शर्मा को दक्षिण बिहार का संयोजक बनाया गया है, जबकि मिथिलेश कुशवाहा दक्षिण बिहार के सहसंयोजक होंगे.