पटना(बाढ़): राजधानी की पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस की ओर से समियागढ़ ओपी प्रभारी संजय सिंह ने गुप्त सूचना थाना क्षेत्र के मालपुर पहलादपुर गांव के टाल इलाके में छापेमारी की गई. इस दौरान 3 लोगों के पास से एक राईफल, 2 देसी कट्टा, 11 खोखा और 17 जिंदा कारतूस बरामद किया गया है.
पटना: पुलिस ने टाल इलाके में की छापेमारी, हथियार के साथ 3 गिरफ्तार
समियागढ़ थाने की पुलिस ने टाल इलाके में छापेमारी कर एक राइफल, 2 देसी कट्टा, 11 खोखा और 17 जिंदा कारतूस बरामद किया. इसके साथ ही तीन लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है.
छापेमारी के दौरान हथियार बरामद
बाढ़ एएसपी अम्बरीश राहुल ने बताया कि मानपुर पहलादपुर गांव के कुछ लोग चुनाव के दिन मतदान को प्रभावित करने के इरादे से हथियार इक्क्ठा कर रहे थे. सूचना पर छापेमारी में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अरुण यादव, साजेश पासवान और सुजीत यादव के निशानदेही पर पुलिस ने हथियार बरामद किया गया है.
विधानसभा चुनाव की तैयारी
बिहार विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है. निर्वाचन आयोग ने तीन चरणों में विधानसभा चुनाव कराने का ऐलान कर दिया है. पहले चरण में 28 अक्टूबर, दूसरे चरण में 3 नवंबर, तीसरे और अंतिम चरण में 7 नवंबर को मतदान होगा. वहीं, चुनाव को सफल बनाने और शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए जिला प्रशासन की ओर से लगातार व्यवस्थाओं का जायजा लिया जा रहा है.