बिहार

bihar

ETV Bharat / state

साध्वी पद्मावती को मिला जल पुरुष का समर्थन, उनके पैतृक गांव से हुई जन चेतना यात्रा की शुरुआत

जल पुरुष राजेंद्र सिंह ने कहा कि पद्मावती से पहले भी देश के कई बेटों ने गंगा की अविरलता के नाम पर कुर्बानियां दी है. लेकिन केंद्र सरकार समझने को तैयार नहीं है.

पटना
पटना

By

Published : Jan 31, 2020, 12:37 PM IST

Updated : Jan 31, 2020, 12:54 PM IST

पटनाः गंगा को निर्मलता और अविरलता करने के लिए मातृ सदन में अनशन कर रही बिहार की बेटी साध्वी पद्मावती को उत्तराखंड प्रशासन ने उठाकर हॉस्पिटल में भर्ती कराया है. साध्वी को जल पुरुष राजेंद्र सिंह का समर्थन मिला है. राजेंद्र सिंह की अध्यक्षता में पद्मावती के पैतृक जिला नालंदा से गंगा अविरलता जनचेतना यात्रा की शुरुआत की है. जो कई राज्यों से होते हुए 4 तारीख को दिल्ली में एक बड़े जनसभा के रूप में परिवर्तित होगा.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से बात करेंगे राजेंद्र सिंह
साध्वी पद्मावती के अनशन पर राजेंद्र सिंह ने कहा कि पद्मावती से पहले भी देश के कई बेटों ने गंगा की अविरलता के नाम पर कुर्बानियां दी है. लेकिन केंद्र सरकार समझने को तैयार नहीं है. उन्होंने कहा कि साध्वी पद्मावती की गिरफ्तारी के मामले पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से एक बार फिर बात करेंगे.

देखें पूरी रिपोर्ट

साध्वी की मांगों को लेकर लिखी थी पीएम को चिट्ठी
बता दें कि जल जीवन हरियाली अभियान के तहत आयोजित मानव श्रृंखला के दिन राजेंद्र सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से बिहार की बेटी साध्वी पद्मावती के बारे में विस्तृत जानकारी दी थी. इसके बाद मुख्यमंत्री ने हस्तक्षेप करते हुए अपने दल के एक मंत्री और सांसद को उत्तराखंड भेजा था. उन्होंने कहा कि मैने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को साध्वी पद्मावती के मांगों पर एक चिट्ठी भी लिखी थी. राजेंद्र सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गंगा को लेकर काफी गंभीर है.

ये भी पढ़ें-गंगा की निर्मलता के लिए अनशन पर बैठी साध्वी पद्मावती की तबियत बिगड़ी, प्रशासन ने जबरन अस्पताल में भर्ती कराया

जन चेतना यात्रा की शुरुआत
ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान जल पुरुष राजेंद्र सिंह ने कहा कि गुरुवार को साध्वी पद्मावती के पैतृक गांव से जन चेतना यात्रा की शुरुआत की गई है. उनहोंने बताया कि यात्रा बिहार से उत्तर प्रदेश होते हुए दिल्ली तक किया जाएगा. इसके तहत 4 फरवरी को दिल्ली में एक बड़ा सम्मेलन आयोजित किया गया है. जिसमें गंगा की अविरलता पर चर्चा की जाएगी. इसमें नदी से जुड़े दुनिया भर के पर्यावरणविद् शामिल होंगे.

Last Updated : Jan 31, 2020, 12:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details