पटना:राष्ट्रीय लोक जनता दल ने अपनी राष्ट्रीय समिति के विस्तार के बाद प्रदेश कार्यकारिणी का भी विस्तार कर दिया है. पार्टी ने प्रदेश कार्यकारिणी में 76 उपाध्यक्ष, 111 महासचिव और 67 सचिव मनोनीत किये हैं. यह जानकारी राष्ट्रीय लोक जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष पूर्व विधायक रमेश सिंह कुशवाहा ने बुधवार को पटना में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी. उन्होंने बताया कि प्रदेश कार्यकारिणी में सभी जिलों से प्रतिनिधित्व दिया गया है. इसके साथ राज्य की सामाजिक संरचना का भी ख्याल रखा गया है.
ये भी पढ़ें: Bihar Politics: RLJD का महागठबंधन को ना लेकिन NDA में एंट्री को लेकर संशय, पत्ते नहीं खोल रहे कुशवाहा
पार्टी पदाधिकारियों के नाम की घोषणा : राष्ट्रीय लोक जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष पूर्व विधायक रमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि पार्टी के पदाधिकारियों में सामान्य श्रेणी, एससी, एसटी, अल्पसंख्यक, ईबीसी को ध्यान में रखते हुए पार्टी पदाधिकारियों के नाम की घोषणा की गई है. राष्ट्रीय जनता दल के बाद राष्ट्रीय लोक जनता दल ने अपनी पार्टी के तमाम पदाधिकारियों के नाम की घोषणा के सवाल पर उन्हों कहा कि हर पार्टी का अपना मामला है. इस पर कुछ नहीं कह सकते है. लेकिन हमारी पार्टी के राष्ट्रीय पदाधिकारियों के नाम की घोषणा की जा चुकी है.
"राष्ट्रीय लोक जनता दल ने प्रदेश कार्यकारिणी का भी विस्तार कर दिया है. पार्टी ने प्रदेश कार्यकारिणी में 76 उपाध्यक्ष, 111 महासचिव और 67 सचिव मनोनीत किया है. जून से लेकर जुलाई माह तक जिला सम्मेलन का आयोजन होगा."- रमेश सिंह कुशवाहा, प्रदेश अध्यक्ष, राष्ट्रीय लोक जनता दल
जून से लेकर जुलाई तक होगा जिला सम्मेलन:रमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि सूची जारी हो जाने के बाद हमारी पार्टी सभी जिलों में जून से लेकर जुलाई माह तक जिला सम्मेलन का आयोजन करेगी. एक या दो दिन बाद जिला अध्यक्षों की नाम की सूची जारी होगी. उसके बाद पार्टी के विभिन्न प्रकोष्ठ के प्रमुख के नाम की घोषणा की जाएगी. जिला स्तर पर पार्टी का सम्मेलन करते हुए ब्लॉक लेवल की कमेटी और पंचायत लेवल की कमेटी बनाने पर हमारा मुख्य जोर रहेगा.