पटना.बिहार विधानसभा चुनाव के लिए महागठबंधन की ओर से सीएम उम्मीदवार और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव रोजना एक दर्जन से अधिक जनसभाएं कर रहे हैं. उनकी सभाओं में भीड़ भी खूब हो रहा है. इस क्रम में कई बार सुरक्षा चूक भी हुई है. लिहाजा आरजेडी नेता तेजस्वी यादव के लिए पर्याप्त सुरक्षा की मांग की गई है. पार्टी के राज्यसभा सांसद मनोज झा ने इस संबंध में चुनाव आयोग को पत्र भी लिखा है.
RJD सांसद मनोज झा ने चुनाव आयोग को लिखा पत्र, तेजस्वी की सुरक्षा बढ़ाने की मांग
आरजेडी सांसद मनोज झा ने चुनाव आयोग को पत्र लिख नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है. पत्र 21 अक्टूबर को ही लिखा गया है. सांसद ने पत्र को आज ट्विटर पर साझा किया है.
मनोज झा का ट्विट
आरजेडी सांसद मनोज झा ने 21 अक्टूबर को ही चुनाव आयोग को पत्र लिखा था. मनोज झा ने आयोग को लिखे पत्र को ट्विटर पर साझा किया है. पत्र में लिखा है कि बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की जनसभा में मंच के पास पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था नहीं रहती है. उनके लिए बनाए गए हैलीपेड के पास भी पर्याप्त सुरक्षा बल नहीं होते. पायलट ने भी शिकायत की है कि हैलीपेड और हेलीकॉप्टर के पास भीड़ को नियंत्रित करने के लिए सुरक्षा व्यवस्था की कमी रहती है.
चुनाव आयोग से कार्रवाई की मांग
मनोज झा ने आगे लिखा है कि भीड़ कभी भी बेरिकेड्स तोड़कर हैलीपेड में घुसकर हेलीकॉप्टर को नुकसान पहुंचा सकती है या उड़ान भरते समय कोई हादसा हो सकता है. उन्होंने पत्र के माध्यम से मुख्य चुनाव आयुक्त से इसके लिए अविलंब संबंधित अधिकारी को प्राथमिकता के साथ निर्देश देने का आग्रह किया है.